Uncategorized

श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्वार सभा के चुनाव को लेकर समाज में रोष, 31 सदस्य कमेटी बनाई

डॉ. राम राज कौशिक।
कुरुक्षेत्र : आज ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास मैं कुरुक्षेत्र के ब्राह्मण समाज की एक अहम बैठक हुई जिसमें धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की जानीमानी ब्राह्मणों की सभा श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्वार सभा में पिछले कुछ दिनों हुए चुनाव क़ो लेकर और सभा के द्वारा किये गए कार्य और सभा के कुछ सदस्यों के द्वारा आर टी आई एक्ट 2005 के तहत कुछ जानकारी विभाग से मांगी गई थी ।जिसको आज समाज के आगे सार्वजनिक किया गया।जिसमें से अधिकतर का जवाब तो जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं समितियां कुरुक्षेत्र के पास है ही नहीं। कुछेक बिंदुओं की जानकारी विभाग द्वारा जोकि आर टी आई से प्राप्त हुई हैं। उनको समाज और पत्रकारों के आगे सार्वजनिक किया गया। सभा में बोलते हुए तीर्थ पुरोहित बृजमोहन भार्गव ने कहा कि श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्वार सभा के सदस्यों के बीच मतभेद, संगठन में पारदर्शिता की कमी और वित्तीय अनियमितता पाई गई है। सभा के धन का दुरुपयोग या गलत इस्तेमाल, इसकी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा सकता है। जिससे जनता और सरकार का विश्वास सभा से उठ जाएगा। कहने को तो श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्वार सभा एक ऐसी संस्था है जोकि ब्राह्मण समुदाय के हितों की रक्षा और तीर्थों के संरक्षण के लिए काम करती है। यह संस्था धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल होती है। ब्राह्मण समाज की 31 सदस्य कमेटी। ब्राह्मण समाज ने अपनी रणनीति को आगे बढ़ते हुए 31 सदस्य कमेटी का गठन किया जिसमें अरुण आश्री, मनोज कौशिक अल्केश मोदगिल, बृजमोहन भार्गव, रामराज कौशिक, गिरधारी लाल, रविंद्र शर्मा, दिलेर शर्मा, रोहित शर्मा, यशपाल शर्मा,अक्षत कौशिक, हरीश गोंदिया,अनिल गोंदिया, दिलीप शर्मा, पवन शर्मा, पंडित अश्विनी शर्मा, मदन गोपाल, सहल मिश्रा, राजेश शर्मा, सहज मिश्रा, वैद्य राकेश गौड़,सुरेंद्र शर्मा श्रवण मुदगिल, मोहित गौड़, रोहित वत्स, अश्वनी भारद्वाज, पंडित रजत शर्मा, बलराज कौशिक, देवी चंद, सुशील शर्मा सदस्य बनाए गए हैं जो आगे की रणनीति तय करेंगे। जन सूचना में पाए गए कुछ बिंदु जिनमे सब गोलमाल लगता है। जनसूचना में पाया गया है कि संस्था द्वारा कोविड -19 महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की तथा तीर्थपुरोहितों की सहायता की गई हैं । जोकि बिल्कुल झूठ है किसी भी तीर्थ पुरोहित की सहायता नहीं की गई। इसका सभा के द्वारा विशेष प्रस्ताव लिखित हैं, सभा के एक पदाधिकारी द्वारा पारित किया गया हैं। सूचना में पाया गया है कि नवरात्रि के दौरान नवमी को भंडारा दिया गया जबकि यह भंडारा श्रद्धालु करते रहें हैं। आर टी आई से ये भी खुलासा हुआ है कि सभा मिड डे मिल उपलब्ध करवा रही हैं जिसका मोटा खर्च हर वर्ष दिखाया जा रहा हैं परंतु किस मंदिर में सभा भंडारा चलाती है वह नही बताया गया। क्योंकि वास्तविकता में तो कहीं भी जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं देता। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कोविड के दौरान भी मिड डे मिल चल रहा है जबकि सब कुछ बंद था।
एक चांदी का मुकुट की कीमत भी सभा के खर्च पर लगाई गई है जबकि वह चांदी भी श्रद्धालु ही भेंट कर गया था। मतलब जो भी कुछ श्रद्धालु दान देते है वह सब सभा के खाते से भी खर्च के नाम पर निकाल लिया जाता हैं। एक बिंदु अनुसार सभा जरूरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भी सहायता करती हैं हमने कभी किसी भी बच्चे सहायता होती नहीं दिखाई दी। सभा इस पर भी अपना स्पष्टीकरण नही दें रही। सभा के द्वारा हर वर्ष सेलरी भी दी जा रही है उसका भी जवाब नही दिया जा रहा कि किसको कितनी कितनी सेलरी दी जा रही हैं। वैसे तो बहुत से बिंदु और भी हैं जिनको जानना है लेकिन फिलहाल इन्हीं का स्पष्टीकरण आज आर टी आई दिखाकर समाज के सामने श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्वार सभा से मांगा गया है।
सोसाइटी एक्ट व सभा के संविधान के अनुसार नहीं हुए चुनाव। पंडित रामराज कौशिक ने बताया की धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की सबसे पुरानी संस्था लगभग 50 वर्ष पुरानी सभा है जिसे हर बार चुनाव समय पर सही तरीके से समाज में किया जाता रहा है लेकिन अबकी बार श्री ब्राह्मण एवं तिर्थोधार सभा का चुनाव मनमाने ढंग से करवाया गया जिससे समाज के लोगों में रोष है और इसी रोष को देखते हुए इन्होंने चुपचाप चुनाव करवा दिया। सभा का चुनाव कॉल्जियम के अनुसार नहीं हुआ ना ही कॉल्जियम के चुनाव हुए हैं इन्होंने 108 कैल्शियम बना रखे हैं एक कोलजियम में 21 से 50 तक सदस्य हो सकते हैं वोटर लिस्ट लगभग 1232 की है अगर कम से कम 21 भी हम मेंबर रखते हैं तो वह भी 2268 वोट बनती है। सोसाइटी एक्ट के अनुसार 15 दिन पहले नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए था और वोटर आई कार्ड जरूरी है किसी भी कॉलेजियम पर नोटिफिकेशन नहीं हुआ कोई मीटिंग नहीं हुई किसी भी बड़े अखबार में चुनाव का पब्लिकेशन नहीं हुआ प्रधान ने कब इस्तीफा दिया इसके बारे में किसी को नहीं पता सभा की टर्म 18 मई 2025 तक थी तो उन्होंने पहले 5 4.25 को ही चुनाव करवा दिया इसमें फर्म एंड सोसाइटी के रजिस्ट्रार की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है जिसे माननीय कोर्ट मे चलेन्ज किया जायेगा हमारे सभा के संविधान के अनुसार वोट नहीं बनी अन्य सभा का मेंबर इसका सदस्य नहीं हो सकता जबकि दूसरी सभा के पदाधिकारी और मृत आदमियों की वोट बनी हुई हैं दूसरा जब रजिस्टरार महोदय से मौखिक रूप से पूछा गया तो उन्होंने कहा की लिस्ट अभी अप्रूव नहीं हुई है लेकिन चुनाव पहले हो गया 5.4.2025 को शनिवार को ही गवर्निंग बॉडी की अप्रूवल दे दी गई हमारी मांग यही है की चुनाव संविधान तरीके से करवाया जाए जो लोग पिछले 25 साल से सभा से चिपके बैठे हैं उनकी जगह समाज के बुद्धिजीवी नौजवान लोगों को दिया जाए आगे जिला रजिस्टर फर्म एंड सोसाइटी गौरव शर्मा ने 24 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया था। पिछले दिनों सभा का चुनाव एक बंद कमरे मे हुआ जिसका ब्राह्मण समाज ने विरोध किया कि समाज कि संस्था का चुनाव या सर्वम्मती समाज के लोगों के सामने होनी चाहिए न कि बंद कमरे मे जिसको लेकर समाज के कुछ लोगों ने रजिस्टर फॉर्म एंड सोसाइटी से मिलकर चुनाव नियम अनुसार न कराए जाने पर एवं चुनाव की निर्धारित तिथि से पूर्व चुनाव करवाए जाने पर आपत्ति दर्ज करवाई। जिसके तथ्य देखते हुए रजिस्टॉर महोदय ने सभा के प्रधान श्यामसुंदर तिवारी, प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा,मुख्य सलाहकार जय नारायण शर्मा को 24 अप्रैल को अपने कार्यालय में पेश होने को कहा और चुनाव संबंधित जवाब देने क़ो कहा। ये लोग 21 अप्रैल क़ो ही आगे की तारीख 13 मई लेकर चले गए।शिकायत कर्ता रामराज कौशिक ने शिकायत में आरोप लगाया की वोटर लिस्ट में गलत तरीके से नाम जोड़े गए हैं जो तिर्थधार सभा के संविधान और फर्म एंड सोसायटी अधिनियम 2012 के अनुसार नहीं है तथा चुनाव प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया समय अनुसार कोई नोटिस नहीं दिया गया पारदर्शिता का उल्लंघन किया गया सभा के सदस्यों की योग्यता को मनमाने व अपने ढंग से बदल दिया गया और वार्षिक लेखा-जोखा बताने में पारदर्शिता नहीं की गई जो सरकारी नियमों का उल्लंघन है। हरियाणा सोसाइटी एक्ट 2012 में बताएं प्रावधानों का उल्लंघन किया गया। सभा के संविधान के अनुसार भी चुनाव नहीं करवाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel