पशुओं की चोरी करके बेचने वाले 4 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पशुओं सहित अवैध असलहा व कारतूस बरामद

थाना मुबारकपुर
पशुओं की चोरी करके बेचने वाले 4 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पशुओं सहित अवैध असलहा व कारतूस बरामद
पूर्व की घटनाएं–
➡ दिनाक 17.02.2023 को वादी मुकदमा श्री मो0 अनवर पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी नेवादा थाना मुबारकपुर आजमगढ़ द्वारा ग्राम नेवादा स्थित वादी मुकदमा के खेत से अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 17.02.23 को समय करीब 2.30 बजे भोर मे अज्ञात चोर द्वारा एक भैंस ,दो बकरा व एक बकरी चुरा लेने के सम्बन्ध में लिखित सूचना प्राप्त हुई कि जिसके आधार पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0- 70/23 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत की गयी थी जिसकी विवेचना व0उ0नि0 श्री सुरेश सिंह यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।
➡ दिनाक 22.02.2023 को वादिनी मुकदमा आरती देवी पत्नी श्री रामकेश यादव निवासिनी ग्राम नूरपुर सरायहाजी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 05/06.02.2023 की रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा वादिनी की भैंस चोरी कर लिये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0- 77/23 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत की गयी थी जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी लोहरा उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार चौबे द्वारा सम्पादित की जा रही है।
➡दिनाक 31.01.2023 को वादी मुकदमा श्री रविन्द्र यादव पुत्र रामकवल यादव निवासी ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 31.01.2023 की रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा वादी की 03 राशि भैंस चोरी कर लिये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर थाना सिधारी पर मु0अ0सं0- 54/23 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात चोर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ पंजीकृत की गयी थी जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री अवधेश कुमार थाना सिधारी द्वारा सम्पादित की जा रही है।
➡दिनाक 28.01.2023 को वादी मुकदमा श्री हरेन्द्र सरोज पुत्र चन्द्रदेव सरोज निवासी ग्राम हथिया सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 22.01.2023 की रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा वादी की भैंस चोरी कर लिये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर थाना सिधारी पर मु0अ0सं0- 53/23 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात चोर थाना सिधारी जनपद आजमगढ पंजीकृत की गयी थी जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार थाना सिधारी द्वारा सम्पादित की जा रही है।
➡दिनाक 13.02.2023 को वादी मुकदमा श्री रामकेवल यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी ग्राम शाहडीह थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 25.01.2023 की रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा वादी की भैंस चोरी कर लिये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर थाना सिधारी पर मु0अ0सं0- 36/2023 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात चोर थाना रौनापार जनपद आजमगढ पंजीकृत की गयी थी जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री बृजेन्द्र मिश्रा थाना रौनापार द्वारा सम्पादित की जा रही है।
➡ दिनाक 17.02.2023 को वादी मुकदमा श्री मदन सिंह यादव पुत्र जयनरायन यादव निवासी प्रगति नगर कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 16/17.02.2023 की रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा वादी की स्कार्पियों नं0 UP62V 0180 चोरी कर लिये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर थाना कोतवीली पर मु0अ0सं0- 74/2023 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात चोर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ पंजीकृत की गयी थी जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री मधुसूदन चौरसिया थाना कोतवाली द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण–
प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजकुमार सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश सिंह यादव मय चौकी प्रभारी लोहरा उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे मय स्वाट टीम प्रभारी, निरीक्षक दिनेश कुमार यादव मय हमराह बम्हौर अण्डर पास के पास संयुक्ति रूप से अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु आपस मे वार्ता कर ही रहे थे।
मुखबिर ने आकर बताया कि ग्राम नेवादा व गजहड़ा मे कुछ दिन पहले भैंस चोरी हुआ था वह सभी भेंस बम्हौर पुराना पुल से कुछ दूर पहले ही रोड से नीचे खेत में चोर लाकर रखे है वही से पीकप तथा स्कार्पियों से लादकर कही बेचने हेतु ले जाने वाले है।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजकुमार सिंह मय पुलिस बल के बम्हौर पुराना पुल के पास पहुंचे तो अभियुक्त द्वारा प्र0नि0 मुबारकपुर को जान से मारने की नियत से लक्ष्य कर के फायर कर दिया गया जो प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर के कान से सनसनाती हुई निकली उसके बाद जुमला पुलिस बल द्वारा घेर मारकर मौके से ही कुल चार नफर अभियुक्तगण को पकड़ लिया गया एवं पाँच अभियुक्त अन्धेरे का लाभ उठाकर स्कार्पियों व मोटर साइकिल से भाग गये।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 81/2023 धारा 307,467,468,471,भादवि 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अरशद उर्फ बहुदा पुत्र एकलाख सा0 कुरैश नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ आदि 10 नफर
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. अरशद उर्फ बहुदा पुत्र एकलाख सा0 कुरैश नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष
  2. राकेश उर्फ राका पुत्र तिलकधारी राम सा0 घोड़ लोटन थाना गोला बाजार जनपद गोरखपुर आजमगढ उम्र करीब 28 वर्ष
  3. जावेद पुत्र अबुशाद उर्फ गुलगुला सा0 कसाई मुहल्ला थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष
  4. सुरेन्द्र यादव पुत्र सुबेदार यादव सा0 नन्दपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ उम्र करीब 28 वर्ष
    फरार अभियुक्तः-
    1- वाकिब उर्फ वाकिफ पुत्र कलाम उर्फ सलाम सा0 जियाउज थाना फुलपुर जनपद आजमगढ़
    2-शहजादे उर्फ छेदी पुत्र इकबाल सा0 कुरैश नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ
    3- मु0आकिल उर्फ आकिब उर्फ आशिफ पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतुल सा0 नटवस्ती थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
    4- हसीम उऱ्फ शेरु पुत्र मुश्ताक सा0 नटवस्ती थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
    5-शकील उर्फ भीमा पुत्र मुमताज सा0 नटवस्ती थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
    6-मेराज पुत्र सुफियान सा0 कसाई मुहल्ला थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ (प्रकाश में आया अभियुक्त)
    पूछताछ का विवरण–
    पूछताछ पर अभियुक्त जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि साहब हमारा एक गैंग है हम लोग मिलकर रात्रि में भैस चोरी करते है और यदि किसान/पशु स्वामी रोकने कि कोशीश करता है तो हम लोग जान से मार भी डालते हैं । पहले भी कई बार जेल जा चुके हैँ। पशु चोरी हम लोगो का पेशा है आज सुबह चोरी की भैसो को बेचने जा रहे थे कि पुलिस के द्वारा हम लोगो को पकड़ लिया गया है। हमारे कुछ साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये है।
    बरामदगीः-
    03 अबैध तमंचा .315 बोर
    03 जिन्दा कारतुस .315 बोर
    01 खोखा कारतुस .315 वोर फायर शुदा
    01 स्कार्पियो चोरी की
    04 राशी दुधारु भैस
    02 ऱाशी पड़िया
    02 राशी बकरी
    05 राशी बछड़ा
    01 अदद पिकअप
    04 अदद मोबाईन फोन
    4400 रुपया
    गिरफ्तारी करने वाली टीम
    प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह
    उपनिरीक्षक सुरेश सिंह यादव
    चौकी प्रभारी लोहरा अखिलेश कुमार चौबे,
    का0 सद्दाम हुसैन अंसारी,
    का0नीरज यादव,
    म0का0 सुभी पाण्डेय थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
    स्वाट प्रभारी, निरीक्षक दिनेश कुमार यादव,
    हे0का0 सत्येन्द्र यादव, हे0का0 विनोद सरोज, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 नीरज गौड़, का0 हारिश वासे खान, का0 धर्मेन्द्र सोनी, का0 विक्रम सिंह, हे0का0 उमेश यादव

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की दी गई जानकारी

Thu Feb 23 , 2023
प्रदर्शनी लगाकर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं को बताया गया जांजगीर-चाम्पा 23 फरवरी 2023/ राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर "बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के, सेवा जतन सरोकार-छत्तीसगढ़ सरकार थीम पर आधारित योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा अकलतरा और बलौदा ब्लॉक में […]

You May Like

Breaking News

advertisement