बरेली: गोकशी के बाद मांस की सप्लाई, 5 तस्कर गिरफ्तार

गोकशी के बाद मांस की सप्लाई, 5 तस्कर गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : बिथरी थाना पुलिस ने गोकशी करने वाले पांच अंतरराज्यीय आपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि इस दौरान दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे, पुलिस को आरोपियों के पास से एक ऑल्टो कार, तीन छुरी, एक गंडासा, तीन मोटी रस्सी, प्लास्टिक के खाली कट्टे और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
अब पुलिस पकड़े गए सभी शातिर गोतस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी में है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बीती 10 अप्रैल की रात और हाफिजगंज थाना क्षेत्र में 6 अप्रैल की रात को गोकशी की घटना हुई थी।
जिसको अंजाम देने वाले पांच अंतरराज्यीय गोतस्करों को बिथरी चैनपुर पुलिस ने आज सुबह चहल पहल होटल से सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से गोकशी करने के औजारों के साथ ही एक कार बरामद हुई है। जबकि इस दौरान दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार गोतस्करों में इकबाल और इमरान खां निवासी गंझेडी थाना दूरिया कलां जिला पीलीभीत, गुलाम फरीद निवासी मोहल्ला ग्यासपुर बीसलपुर थाना पीलीभीत, शाकिर और फरहान निवासी एजाजनगर गौटिया थाना बारादरी जिला बरेली शामिल हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: मामूली विवाद में पड़ोसी ने महिला के साथ की मारपीट

Sun Apr 16 , 2023
मामूली विवाद में पड़ोसी ने महिला के साथ की मारपीट दीपक शर्मा ( संवाददाता) बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव घुंसा में मामूली विवाद में जमकर हुई मारपीट झगड़ा जांच में जुटी थाना पुलिस ।जानकारी के अनुसार बच्चों के मामूली विवाद के चलते महिला के साथ पड़ोस के रहने […]

You May Like

advertisement