Breaking Newsकोंडागांवछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से 68 हजार मरीजों को मिला लाभ

कोडागांव, 15 दिसम्बर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जरूरतमंद नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य शहरी स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को निःशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। नगर पालिका परिषद कोंडागांव के विभिन्न वार्डों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का आयोजन कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश डे के द्वारा किया जा रहा है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से शहर में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अब तक लगभग 68 हजार मरीजों का इलाज किया गया है, इनमें से 62 हजार से अधिक मरीजों को निःरूशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं और 24 हजार से अधिक लोगों की लैब जांच मुफ्त में की गई है। इन शिविरों में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स और प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को 170 प्रकार की दवाइयां और 41 प्रकार की लैब जांच की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है।

नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल एवं उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी द्वारा योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाती है। इसके अलावा नगर के सफाई मित्रों को भी प्रतिमाह स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाती है। इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों को उनके घर के पास ही उच्चतम स्वास्थ्य परामर्श और मुफ्त चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस योजना के एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर जय संचेती ने बताया कि जिले में कुल दो गाड़ी है, जो केशकाल कोंडागांव और फरसगांव में चलती है। उन्होंने बताया कि एक महिला जो बाजार गई थी बाजार में जाते वक्त इनको एक सांड ने जोर से टक्कर मार दी जिससे यह जख्मी हो गए। लेकिन मोबाइल मेडिकल यूनिट पास में होने की वजह से उनका इलाज समय पर हो गया। साथ ही इसमें हर महीना स्वच्छता दीदी एवं सफाई मित्र का इलाज एवं समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को टिटनेस लगाया जाता है। स्कूलों में भी मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा बच्चों को इलाज समय पर मिलता है। उनका स्कूल भी नहीं छूटता, वहीं मौसमी बीमारी को भी ट्रेस करने के लिए मदद मिल रहा है। साथ ही राज मिस्त्री मजदूर एवं रेजा को भी समय-समय पर इलाज मिल रहा है स्वास्थ्य जांच भी मुफ्त में हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel