बिहार: 32 करोड़ की लागत से फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में 9 नए पुल का होगा निर्माण:विधायक

32 करोड़ की लागत से फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में 9 नए पुल का होगा निर्माण:विधायक

अररिया फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने विधानसभा क्षेत्र में 32 करोड रुपैये की लागत से 9 नये पुलों का निर्माण कराये जाने की जानकारी दी।अपने आवास स्थित जनसंपर्क कार्यालय में उन्होंने बताया कि हलहलिया मंडल टोला के प्राइमरी स्कूल के पास लगभग आठ करोड़ की लागत से दो पुलों का निर्माण कराया जाएगा।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि खवासपुर से नोनिया टोला तक जाने वाली सड़क में मंडल टोला के पास 3.64 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण होगा।जोगबनी नेताजी चौक से खजूरवाड़ी तक जोगबनी चौक पर 3.66 करोड़, रमैय मंगल चौक से आदिवासी टोला होते हुए मुस्लिम टोला तक 3.65 करोड़, खवासपुर से नोनिया टोला चकरघट्टा तक आठ करोड़ की लागत से दो पुलों का निर्माण एवं धनपुरा से डुमरिया रोड में 5.48 करोड़ एवं तिरसकुंड पंचायत में मधुरा आदिवासी टोला के पास 3.69 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण कराया जाएगा।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के हलहलिया पंचायत के लहसुनगंज से खवासपुर तक जाने वाली सड़क में पनार नदी एवं लहसुनगंज के बहेलिया धार पर आने वाले दिनों में पुलों का निर्माण कराया जाएगा।विधायक श्री केसरी ने बताया की हलहलिया से खवासपुर तक जाने वाली सड़क में भी दो पुलों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इस मौके पर विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के अति महत्वपूर्ण सड़क ली अकादमी हाई स्कूल रोड जो कस्टम ऑफिस तक मुख्य सड़क तक जाती है इसका कालीकरण कार्य जल्द कराया जाएगा।उन्होंने कहा इस सड़क मार्ग में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, लाइंस नेत्रालय समेत कई विद्यालय कार्यरत है यह सड़क प्राथमिकता की सूची में रखा गया है।इस मौके पर बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, वार्ड पार्षद मनोज सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य प्रेम केसरी, संजय केसरी, बलराम केसरी, मथुरा सिंह आदि मौजूद थे। विधायक ने जानकारी देते हुए बताएं कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत नाबार्ड से लगभग 32 करोड रुपए की लागत से नए फूलों का निर्माण कराया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: पर्यावरण बचाव को लेकर बीएड के छात्राओं ने पेड़ को राखी बांधकर पेड़ों को बचाने का दिया संदेश

Tue Aug 29 , 2023
पर्यावरण बचाव को लेकर बीएड के छात्राओं ने पेड़ को राखी बांधकर पेड़ों को बचाने का दिया संदेश अररियाफारबिसगंज कॉलेज के बीएड प्रभाग में छात्राध्यापक छात्राध्यापिकाओं ने मंगलवार को पर्यावरण संकट की समस्या और बचाव को लेकर कॉलेज के अगल बगल में लगे पेड़ पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर मानव […]

You May Like

Breaking News

advertisement