स्ट्रे वैकेंसी राउंड में 27 विद्यार्थियों को मिला दाखिला

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं सम्बन्धित अन्य 12 कॉलेजों में बीएएमएस व बीएचएमएस की रिक्त 147 सीटों के लिए शुक्रवार को स्ट्रे वैकेंसी राउंड हुआ। जिसमें 27 विद्यार्थियों को मेरिट सूची के आधार पर दाखिला दिया गया। इस भौतिक उपस्थिति दौर में पहले से ऑनलाइन माध्यम से पंजीकृत 39 और 15 विद्यार्थियों ने ऑफलाइन माध्यम उपस्थिति दर्ज कराई। बाकी बची 120 सीटों पर दाखिला के लिए दूसरा स्ट्रे वैकेंसी राउंड 10 मई को आयोजित किया जाएगा।
ड्राफ्ट एंड काउंसलिंग कमेटी के संयोजक डॉ. आशीष मेहता ने बताया कि स्ट्रे वैकेंसी राउंड में श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय समेत विश्वविद्यालय से सम्बन्धित अन्य 12 कॉलेजों में बीएएमएस और बीएचएमएस की रिक्त 147 सीटों पर 27 विद्यार्थियों को सीट आवंटित की गई है। कुरुक्षेत्र श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल में कुल 60 सीटें है मॉप अप राउंड के बाद मात्र दो सीटें रिक्त थी। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के बाद सभी सीटें भरी जा चुकी हैं। इसके साथ ही खानपुर कलां मारू सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की 02, रोहतक श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज की 02, गुरुग्राम फैकल्टी ऑफ इंडियन मेडिसिन सिस्टम एसजीटी विश्वविद्यालय की 06, बिलासपुर यमुनानगर लाल बहादुर शास्त्री महिला आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल 04, जगाधरी चौधरी देवीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज 02, जींद गंगापुत्र आयुर्वेदिक कॉलेज 02, हिसार नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एवं अस्पताल 03, रोहतक गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल 03 और चंडीगढ़ श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज की रिक्त 01 सीट आवंटित की गई है। उन्होंने बताया कि इस भौतिक उपस्थिति दौर में पहले से ऑनलाइन माध्यम से पंजीकृत 39 और 15 विद्यार्थियों ने ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भरा है। बाकी बची 119 सीटों पर दाखिला के लिए दूसरा स्ट्रे वैकेंसी राउंड 10 मई को आयोजित किया जाएगा। श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्ति कमेटी प्रयासरत है कि विश्वविद्यालय से सम्बन्ध किसी भी कॉलेज में एक भी सीट रिक्त न रहे। इसके लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
बीएएमएस और बीएचएमएस में रिक्त सीटें
बीएएमएस और बीएचएमएस में स्ट्रे वैकेंसी राउंड के बाद 120 सीटें रिक्त हैं। गुरुग्राम फैकल्टी ऑफ इंडियन मेडिसिन सिस्टम एसजीटी विश्वविद्यालय की 06 सीटें, सिरसा आयु ज्योति आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में 24, बिलासपुर यमुनानगर लाल बहादुर शास्त्री महिला आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल 13, जींद गंगापुत्र आयुर्वेदिक कॉलेज 04, हिसार नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एवं अस्पताल 16, चरखी दादरी भिवानी मुरारी लाल रसवासिया आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल 07, रोहतक गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल 03, और बीएचएमएस के लिए जेआर किशन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की 47 सीटें अभी खाली हैं। रिक्त सीटों के लिए दूसरा स्ट्रे वैकेंसी राउंड 10 मई को रखा गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या का आकस्मिक निरीक्षण

Fri May 6 , 2022
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या का आकस्मिक निरीक्षण जनपद में विकास कार्यों की है कमी – अनीता अग्रवाल आजमगढ़। जिले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या अनीता अग्रवाल ने प्राइमरी स्कूल कोटवां एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने आंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा कुपोषित बच्चों के […]

You May Like

advertisement