अम्बेडकर नगर: करंट की चपेट में आए युवक की झुलस कर हुई मौत

करंट की चपेट में आए युवक की झुलस कर हुई मौत

आलापुर (अम्बेडकर नगर) | थाना क्षेत्र जहाँगीरगंज अंतर्गत गिरैया बाजार निकट ग्राम हज्जीपुर में घर की छत पर अल्बेस्टर में लगे पाइप में करंट उतरने से युवक के पाइप पकड़ते ही उसकी चपेट में आ गया और पूरी तरह से झुलस गया। मालूम हो परिजन युवक को लेकर इलाज के लिए सीएचसी जहांगीरगंज पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही करंट के चपेट में आए युवक को बचाने के लिए पहुंचे आकाश व जूली भी उसकी चपेट में आ गए जिनका इलाज गिरैया बाजार के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है।प्राप्त विवरण के अनुसार जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के हज्जीपुर गांव निवासी राजन 18 वर्ष पुत्र दिलीप जायसवाल सुबह लगभग 7:00 बजे हैंड पंप पर पानी के लिए जा रहे थे कि बगल में लगे अल्बेस्टर के पाइप में विद्युत करंट उतरने से युवक का हाथ पाइप पर जैसे लगा‌ वह विद्युत के चपेट में आ गया और चिल्लाते हुए तड़पने लगा। राजन को तड़पता देख बचाने के लिए पहुंची जूली पुत्री गंगा प्रसाद व आकाश पुत्र गंगा प्रसाद भी उसके चपेट में आ गए। राजन की हालत गंभीर देखकर परिजनों व ग्रामीणों ने उसको पहले जहांगीरगंज के एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां से फिर सीएचसी जहांगीरगंज पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही जूली व आकाश का इलाज गिरैया बाजार के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। घटना की जानकारी होने पर पूर्व विधायक अनीता कमल, त्रिवेणीराम जगन्नाथ उर्फ नन्हे तिवारी जिला पंचायत सदस्य प्रेम नारायण यादव वीरेंद्र तिवारी अवधेश कमल उदय राज मिश्र आदि लोगों ने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य के प्रसिद्ध डा. दीपक अग्रवाल द्वारा नि:शुल्क डेंटल कैंप का आयोजन

Thu Jul 28 , 2022
राज्य के प्रसिद्ध डा. दीपक अग्रवाल द्वारा नि:शुल्क डेंटल कैंप का आयोजन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र,28 जुलाई : दीदार नगर स्तिथ रुक्मण कॉन्वेन्ट स्कूल में वीरवार को दंत रोग विशेषज्ञ डा. दीपक अग्रवाल द्वारा नि:शुल्क डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया। कार्यक्रम में प्रिन्सिपल गौरव […]

You May Like

advertisement