वोट बढ़ाने के लिए बच्चों ने नारे लिखे – मतदान की दिलाई शपथ

दिल में हमारे यही अरमान है,
चुनाव में करना खूब मतदान है

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : साहित्यिक और सामाजिक संस्था शब्दांगन के तत्वावधान में कंपोजिट विद्यालय, बिहारीपुर पर 20 छात्र – छात्राओं ने वोट बढ़ाने विषयक नारे लिखे। इसमें दो छात्राओं और एक छात्र ने बराबर के अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पेरिंटिग कोच श्रीमती मेघा मेहरोत्रा, शब्दांगन के अध्यक्ष डॉ सुरेश रस्तोगी, महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी, लोकतंत्र सेनानी विनोद गुप्ता, पत्रकार सुमित मेहरोत्रा, प्रेरक वक्ता नकुल मेहरोत्रा सदस्य विशाल शर्मा और प्रधानाचार्य नुसरत खान ने विजयी छात्राओं पायल गुप्ता, वैष्णवी और आयुष राना को माल्यार्पण किया और स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया।
कु0 पायल गुप्ता ने अपने लिखे नारे में उद्घोष किया-
” दिल में हमारे यही अरमान है
चुनाव में करना खूब मतदान है।
भारत के वोटर की सही पहचान
करता यदि वो खूब मतदान है।। “
कुछ वैष्णवी का नारा भी खूब सराहा गया –
” वोट डालकर बदलो अपनी अवस्था
जैसी चाहों बदलो आप व्यवस्था।। “
छात्र आयुष राना वोट का धर्म बताते हुए कहा-
” आज यही है कहना हमारा
वोट डालना कर्म हमारा।। “
कार्यक्रम का प्रारंभ इंद्रदेव त्रिवेदी के लिखे गीत ” विकसित भारत, विकसित भारत, अपना देश बनाना है ” से हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पेरिंटिग कोच श्रीमती मेघा मेहरोत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइल का प्रयोग पढ़ने के लिए तो करना ठीक है लेकिन और कारण से बच्चों को मोबाइल प्रयोग से बचना चाहिए। श्रीमती मेघा मेहरोत्रा ने समय से खेलने, समय से पढ़ने , समय से सोने और समय से सभी काम करने का आह्वान बच्चों से किया। पत्रकार सुमित मेहरोत्रा ने अपील की कि बच्चे घर जाकर अपने माता पिता, परिवारीजन से कहें कि इस चुनाव में मनपसंद उम्मीदवार को वोट अवश्य दें।
शब्दांगन के महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी ने बच्चों , शिक्षकों और समाजसेवियों को अधिकतम वोट करने की हाथ उठवाकर शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन और सभी का आभार सदस्य विशाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग कु फिज़ा, वंश कक्कड़ और हिमांशु चंद्रा ने दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन करेगा जिसमें पशु कल्याण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

Sat Apr 27 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान दिनांक 27 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन कर रहा है जिसमें पशु कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर दिनांक 27 अप्रैल को संस्थान के रेफरल वेटनरी पॉलीक्लीनिक में प्रातः 9:00 […]

You May Like

advertisement