राज्य के प्रसिद्ध डा. दीपक अग्रवाल द्वारा नि:शुल्क डेंटल कैंप का आयोजन

राज्य के प्रसिद्ध डा. दीपक अग्रवाल द्वारा नि:शुल्क डेंटल कैंप का आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र,28 जुलाई : दीदार नगर स्तिथ रुक्मण कॉन्वेन्ट स्कूल में वीरवार को दंत रोग विशेषज्ञ डा. दीपक अग्रवाल द्वारा नि:शुल्क डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया। कार्यक्रम में प्रिन्सिपल गौरव नारंग ने डॉक्टर टीम का स्वागत किया।इस चेकअप कैंप में दंत रोग विशेषज्ञ डा. दीपक अग्रवाल सहित , डाॅ आरुषि व डाॅ. शोभा ने 250 विद्यार्थियों के दांतों को जांचते हुए टूथपेस्ट भी बांटे। कैंप में विद्यार्थियों को दांतों की सफाई के टिप्स देते हुए डा. दीपक अग्रवाल ने कहा कि ज्यादातर छोटे बच्चों में टॉफी एवं चॉकलेट इत्यादि अधिक मात्रा में मीठा खाने से दांत खराब पाए जाते हैं। लगातार ब्रश न करने से दांतों में पायरिया एवं दुर्गंध आती रहती है। बच्चों में बचपन के दौरान अंगूठा चूसने की आदत और रात्रि को सोते समय मुंह से सांस लेने की आदत के कारण दांत टेढ़े – मेड़े और ऊंचे-नीचे हो जाते हैं, जिससे दांतों में बीमारियां बढऩे लगती हैं। उन्होंने बताया कि रात को खाना खाने के बाद ब्रश करना जरूरी है। हरी सब्जियां और फल इत्यादि खाने से लंबे समय तक दांत स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी चीज खाने के बाद तुरंत कुल्ला जरूर करना चाहिए।प्रिन्सिपल गौरव नारंग एवं स्कूल स्टाफ ने चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त किया। सभी सहयोगियों को स्मृति – चिन्ह प्रदान किए गए। इस मौके पर स्कूल स्टाफ में प्रिया, पूनम, रजनी, बबीता, मोनिका शर्मा, कविता, मोनिका राणा, सुमन, एकता, श्वेता,दिया और निशा राणा आदि शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम विद्यापीठ में सावन अमावस्या पर हवन के साथ हुआ महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान का समापन

Thu Jul 28 , 2022
जयराम विद्यापीठ में सावन अमावस्या पर हवन के साथ हुआ महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान का समापन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 विद्यापीठ में सर्वकल्याण की कामना से एक सप्ताह से चल रहा था महामृत्युंजय मंत्र जाप अनुष्ठान। कुरुक्षेत्र, 28 जुलाई : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित […]

You May Like

advertisement