डा. संजीव कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक जन्म से मृत्यु तक के सभी लोकगीतों का चौ. रणजीत चौटाला मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा विमोचन

डा. संजीव कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक जन्म से मृत्यु तक के सभी लोकगीतों का चौ. रणजीत चौटाला मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा विमोचन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

हिसार : डा0 संजीव कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘हरियाणा लोकगीतों के झरोखे से ‘  का विमोचन आज  माननीय मंत्री हरियाणा सरकार श्री रणजीत चौटाला द्वारा हिसार में किया गया। इस पुस्तक में हरियाणवी संस्कृति से संबंधित जन्म से मृत्यु तक के सभी लोकगीत लिए गए हैं। जिसमें हरजस, जच्चा, होलर, विवाह गीत, पाहवणा, जकड़ी, नृत्यगीत, पितरगीत, ऋतुगीत, मृत्युगीत व सैन्यगीत भी लिए हैं। 178 पृष्ठों की इस पुस्तक को हरियाणा ग्रंथ अकादमी पंचकूला ने प्रकाशित किया है।
इससे पहले भी वे कई पुस्तकें लिख चुकी हैं। जिसमें पर्यावरणीय सतसई ‘झड़ते पत्ते’ बेहद चर्चित पुस्तक है। जो इंडिया बुक आॅफ रिर्कोडस में दर्ज है व हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा 2018 में श्रेष्ठ कृति पुरस्कार से नवाजी जा चुकी है। इसके अलावा ‘ विष्णु अवतार श्री देवनारायण’ व ‘श्री देवनारायण फड़ कथा’ पुस्तकें भी इंडिया बुक आफ रिर्कोडस में दर्ज।
माननीय मंत्री श्री रणजीत चौटाला जी व जोगी राम सिहाग विधायक बरवाला ने डॉ. संजीव को बधाई देते हुए लेखन में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर सानवी, श्री बनवारी लाल बटार ढाणी पाल, अनिल गुर्जर बड़सी, राजकुमार सरपंच गिरावड़ व अन्य मौजूद रहे। इस उपलब्धि पर गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों ने संजीव को बधाई प्रेषित की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार/ज्वालापुर: चावल की मंडी में पड़ा छापा, चावल की पकड़ी गई पांच हजार बोरियों पर टैक्स चोरी,

Fri Aug 5 , 2022
ज्वालापुर: एसजीएसटी की स्पेशल टीम ने ज्वालापुर सब्जी मंडी में करीब पांच हजार चावल की बोरियों पर टैक्स चोरी पकड़ी है। आढ़ती टैक्स चोरी कर रहे थे। मौके पर टीम ने आढ़तियों के दस्तावेज खंगालते हुए सामान की खरीद और बिक्री का मिलान किया। अब चावल की इन पांच हजार […]

You May Like

advertisement