आज़मगढ़: 143 करोड़ की योजना का उद्दघाटन कर सीएम योगी ने मुख्यमंत्री पद का किया अपमान – सपा

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

143 करोड़ की योजना का उद्दघाटन कर सीएम योगी ने मुख्यमंत्री पद का किया अपमान – सपा

आज़मगढ़। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी का कल 4 अगस्त को जनपद आगमन पर राष्ट्रीय झंडा तिरंगे को नाले ढकने के लिए लगाकर झंडे का अपमान करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाए। सुरक्षा के नाम पर गरीबों, ठेला, गुमटी वालों व मजदूरों को सड़क किनारे से हटाने के नाम पर परेशान किया गया। विकास कार्यों ग्राम, क्षेत्र, जिला पंचायतों के द्वारा कराए गए प्रस्तावित कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास
किया गया जबकि ऐसे कार्यक्रम सांसद विधायक व पंचायत के अध्यक्ष करते हैं यह पूर्ण रूप से मुख्यमंत्री पद का अपमान है। लोकसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री व प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने आजमगढ के लिए बनारस, गोरखपुर व सिंगापुर के विकास के बराबर विकास की बात किया था। लेकिन इस तरह भी किसी योजना के कार्यों का शिलान्यास नहीं हुआ। अखिलेश यादव की सपा सरकार में हाजीपुर में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से जो निर्माण करावाकर संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए हुआ था विकास भवन के बगल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनाए जा रहे राहुल प्रेक्षागृह का निर्माण पैसे के अभाव में रुका हुआ है।इसके बारे में यहां के सांसद जो खुद कलाकार नहीं बोले। प्रदेश के निर्माण का अधिकांश बजट वाराणसी व गोरखपुर में खर्च हो रहा है आजमगढ़ की उपेक्षा हो रही है। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के नाम पर पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों के विरुद्ध गैगेस्टर वह रासुका की कार्यवाही की जा रही है वहीं पर जाति विशेष के बड़े अपराधियों को बनारस में छोड़ा गया धर्म और जाति के नाम पर अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जा रहे हैं। मोदी सरकार आटा, दही, छाछ, मट्ठा, आदि पर टैक्स लगाकर गरीबों, गरीबों को रोजी-रोटी से वंचित कर रही है रोजगार देने के नाम पर झूठ बोल कर गुमराह किया जा रहा है सेना से लेकर अन्य विभागों में नियुक्तियों को पूंजीपतियों के हाथ बेच कर कम पैसे पर संविदा व आउट सोर्सिंग का प्रावधान हो रहा है उपचुनाव में भाजपा व बसपा के तालमेल के कारण दिनेश लाल निरहू चुनाव जीत गए जनपद में जनता सब जान गई है सन 2024 में जनपद की दोनों सीटें सपा जीतेगी भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है टिकट किसी और को देती है जिताने का काम दूसरे को करती है। मुख्यमंत्री के मंच पर रिशु सिंह एमएलसी व अरुण कांत यादव दोनों मौजूद थे। पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव संग्राम यादव राम दुलार राजभर अखिलेश यादव डॉक्टर एचएन पटेल रामदुलार राजभर समेत कई वरिष्ठ नेता माजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्यप्रदेश: केंद्र सरकार द्वारा एक और जहां नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर गांधी परिवार पर कसा शिकंजा

Fri Aug 5 , 2022
केंद्र सरकार द्वारा एक और जहां नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर गांधी परिवार पर शिकंजा कसा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेताओं द्वारा देशभर में महंगाई और जीएसटी को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया गया है ग्वालियर में भी कांग्रेसी नेताओं ने ग्वालियर के फूलबाग चौराहे से […]

You May Like

advertisement