क्षतिग्रस्त नहर में मरम्मत का कार्य जारी, नुकसान का किया जा रहा मूल्यांकनकलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जांजगीर-चाम्पा 09 अगस्त 22/ पामगढ़ विकासखंड के ग्राम बारगांव में क्षतिग्रस्त हुए नहर से खेत और घरों में पानी घुसने से होने वाले नुकसान की जांच और पानी से ग्रामीणों के बचाव के लिए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर एसडीएम सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नहर के क्षतिग्रस्त हिस्से से पानी के बहाव को रोकने शीघ्रता से मरम्मत कार्य करने और इससे हुए नुकसान की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सिंचाई विभाग द्वारा पानी के तेज बहाव को नियंत्रित कर नहर के क्षतिग्रस्त हिस्से को मरम्मत किया जा रहा है।
      कलेक्टर के निर्देश पर कल पामगढ़ एसडीएम श्री बी एस मरकाम, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारियों ने बारगांव में घटनास्थल का निरीक्षण किया। पामगढ़ एसडीएम श्री मरकाम ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना किया गया। सिंचाई विभाग द्वारा यहां मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। फसल सहित जो भी नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट बनाई जा रही है। नहर के पानी से प्रभावितों को राहत भी पहुंचाई जा रही है। यहाँ 2 किसान परिवार के घर में पानी चले जाने के बाद इन परिवारों के राशन सहित अन्य व्यवस्था भी कर दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह की जनहानि भी नहीं हुई है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन 10 को जांजगीर-चाम्पा जिले के प्रवास पर

Tue Aug 9 , 2022
  जांजगीर चांपा 09 अगस्त 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के गृह, आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा जांजगीर-चाम्पा जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन 10 अगस्त को भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 10 अगस्त 2022 को प्रातः 9 बजे नवा रायपुर से प्रस्थान कर 11.30 बजे सर्किट हाऊस […]

You May Like

advertisement