लालकुआं अपडेट: 46 पाउच और 40 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ दो धरे गए,

कोतवाली लालकुआं पुलिस ने अवैध कच्ची शऱाब 46 पाउच व 40 लीटर कच्ची शराब जरकीन के साथ शिव मन्दिर इमलीघाट के पास व बजरी कम्पनी पाकड़ के पेड़ के पास से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
लालकुआं
रिपोर्टर जफर अंसारी
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। विगत कुछ दिनों में थाना लालकुआं क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी । श्रीमान क्षेत्राधिकारी लालकुआं महोदय व प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली लालकुआं द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में आज दिनांक 10/08/22 को अभियुक्त प्रकाश राम पुत्र जोगा राम निवासी गब्दा तिवारी नगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 28 वर्ष को 46 पाउच कच्ची शराब खाम मय स्कूटी UK06 T 6853 में परिवहन करते हुये व अभियुक्त सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र चन्द्र सिंह निवासी मिथन कोट पोस्ट काण्डा थाना काण्डा जिला बागेश्वर उम्र 23 वर्ष हाल पता वर्मा कालौनी 02 किमी , आशा गुप्ता के मकान में किराये पर लालकुआं को एक जरीकेन में 40 लीटर कच्ची शराब खाम के साथ जुर्म धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व जुर्म धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियुक्तगंणो को गिरफ्तार कर क्रमशः मुकदमा FIR N0- 222/22 धारा 60/72 आबकारी अधि0 बनाम प्रकाश राम व मुकदमा FIR N0- 223/22 धारा 60/72 आबकारी अधि0 बनाम सोहन सिंह पंजीकृत कराया गया है।
पुलिस टीम कोतवाली लालकुआं
FIR N0- 222/22 से सम्बन्धित टीम
उप निरीक्षक गुरविन्दर कौर
कानि0 882 दयाल नाथ
FIR N0- 223/22 से सम्बन्धित टीम
कानि0 412 सुखपाल सिंह
कानि0 358 नापु0 प्रहलाद सिंह

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआं: गैरकानूनी नशे अराजकता फैलाने वाले अपराधियों को नही बख्शा जाएगा,

Thu Aug 11 , 2022
स्लग, कोतवाल डीआर वर्मा ने कहा नहीं बख्शा जायेगा गैरकानूनी नशे अराजकता फैलाने वालों अपरधियों को l रिपोर्टर, जफर अंसारीस्थान, लालकुआं एंकर, लाल कुआं कोतवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए जनता को रक्षाबंधन की एवं 15 अगस्त के दिन हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि साथ में सभी लोग मिलजुल […]

You May Like

advertisement