मध्यप्रदेश: ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में संचालित दिव्यांशी क्लीनिक पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कर की कार्रवाई

ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में संचालित दिव्यांशी क्लीनिक पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। एक समाजसेवी महिला की शिकायत पर जिला प्रशासन की पीसी एंड पीएनडीटी टीम ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बल की मदद के साथ यहां छापामार कार्रवाई कर कथित तौर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ बताकर लोगों का इलाज करने वाली डॉक्टर माला भटनागर हिरासत में लिया है। खास बात यह है कि डॉक्टर माला भटनागर के पास कोई भी वैध डिग्री नहीं है ।इसलिए पुलिस मौके पर मिली महिला चिकित्सक के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एक अन्य मामला भी दर्ज कर रही है। पुलिस को क्लीनिक में गर्भपात में काम आने वाले उपकरण और दवाइयां मिली है ।समाजसेवी महिला मीना शर्मा के मुताबिक यहां अबॉर्शन चाहने वाली महिलाओं का 15 हजार रुपए में गर्भपात किया जाता था ।इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांशी क्लीनिक पर एक महिला को गर्भपात कराने की शिकायत लेकर भेजा। यहां मौजूद महिला डॉक्टर माला भटनागर ने तुरंत ही इसके लिए हामी भर दी और उसने कहा कि वह उसे झांसी भेज कर सुरक्षित गर्भपात करवा देगी। एडवांस के तौर पर उसने कुछ पैसे भी ले लिए जिसे स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने कथित महिला डॉक्टर के पास से बरामद किया है। महिला चिकित्सक माला भटनागर के खिलाफ पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के अलावा धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम इस महिला से पूर्व में किए गए इस तरह के कार्यों की डिटेल हासिल कर रही है ।यह भी पता चला है कि उपयुक्त डिग्री नहीं होने के बाद भी महिला डॉक्टर माला भटनागर और दिनेश भटनागर अन्य पैथियों से भी वहां आने वाले मरीजों का इलाज करते थे। ज्यादा हालत बिगड़ने पर मरीजों को वे सरकारी अस्पताल रेफर कर देते थे। फिलहाल एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने कहा है कि महिला से पूछताछ की जा रही है। और उसके साथ इस अवैध कार्य में संलिप्त लोगों की डिटेल भी मांगी जा रही है।

ग्वालियर से जिला रिपोर्टर विनय त्रिवेदी की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: जन सेवा समिति,अजयमेरू सेवा समिति,व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में आयोजित सर्वधर्म प्रतिनिधियों द्वारा रक्षा बंधन कार्यक्रम

Thu Aug 11 , 2022
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीअजमेर 11 अगस्त 2022 प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज परिसर में गुरूवार को जन सेवा समिति,अजयमेरू सेवा समिति,व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में आयोजित सर्वधर्म प्रतिनिधियांे द्वारा रक्षा बंधन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बौद्व मठठ अजमेर गौतम नगर के गुणवन्त […]

You May Like

advertisement