अंकित पहलवान व गौरव पहलवान ने जीती दंगल की आखिरी कुश्ती

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

अंकित पहलवान व गौरव पहलवान ने जीती दंगल की आखिरी कुश्ती।

जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व अखाड़ा शिव शक्ति के तत्वधान में समस्त ग्राम सभा नगला माना कि सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव नगला माना में एक विराट कुश्ती दंगल का 11 अगस्त 2022 को आयोजन किया गया जिसमें कई जिलों के सैकड़ों पहलवानों ने हिस्सा लिया कुश्ती दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर एस एस धर्म जागरण के प्रांत प्रमुख दिनेश लवानिया, स्वामी माधवानंद, स्वामी ब्रह्मानंद ने युवा पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया सभी मुख्य अतिथियों का आयोजकों द्वारा पटुका, माला, पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया दंगल का समापन बीजेपी युवा जिलाध्यक्ष मनजीत पूनिया, अजय शर्मा नगर कार्यवाहक आर एस एस, पवन शर्मा बौद्धिक प्रमुख मथुरा आरएसएस, शिवकुमार महानगर कार्यवाह आरएसएस, ओम बौद्धिक प्रमुख महानगर आर एस एस, राजकुमार सिंह बस्ती प्रमुख आरएसएस आदि मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से आखिरी कुश्ती के हाथ मिलवा कर दंगल का समापन किया सभी अतिथियों का माला, पटुका, स्वाफा पहनाकर सम्मान किया दंगल आयोजक खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया कि दंगल में 10 रुपए से लेकर 50 रूपये, 100 रूपये, 200 रूपये, 500 रूपये, 800 रूपये, 1100 रूपये,1500 रूपये, 2100 रूपये, 2500 रूपये, 3100 रूपये पर सैकड़ों कुश्ती या कराई गई जिसमे दंगल की दूसरी कुश्ती 5100 रूपये पर बंटी पहलवान नगला माना ने छोटू पहलवान गुडेरा को जीत किया वही दंगल की आखरी कुश्ती अंकित पहलवान नगला माना व गौरव पहलवान उसफार की 11000 हजार, 11000 हजार पर कमेटी द्वारा रखी गई दोनो पहलवानों से कोई पहलवान लड़ने नही आया इसलिए दंगल कमेटी व आयोजको द्वारा दोनो आखरी कुस्ती के विजेता पहलवानों को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया दंगल में करण पहलवान ने छोटू पहलवान को गोविंद पहलवान ने रूपा पहलवान को नॉटी पहलवान ने अर्पित पहलवान को मोनू पहलवान ने शार्क पहलवान को भोला पहलवान ने महेश पहलवान को दिल्ली पहलवान ने जीतू पहलवान को रामजीत पहलवान ने भोलू पहलवान को वीरेंद्र पहलवान ने संजय पहलवान को दीपक पहलवान ने लव कुश पहलवान को टप्पू पहलवान ने राजेश पहलवान को रवि पहलवान ने मोनू पहलवान को चित सभी छोटे-बड़े पहलवानों को आयोजकों दंगल कमेटी द्वारा नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया कर कुश्तियां अपने नाम करी निर्णायक की भूमिका भोलू कोच, अमर सिंह कोच, श्याम कोच, रज्जो कोच, पूरण कोच आदि ने निभाई इस अवसर पर नानक चंद भगत पहलाद पहलवान, महाराज सिंह, अकेला मुकदम, बलवीर सिंह, रमन पहलवान, पप्पू सिंह, पालिंद्र पहलवान, सुभाष पहलवान, विष्णु पहलवान आदि उपस्थित थे यह जानकारी अखाड़ा शिव शक्ति के मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोड़ा ने दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा की बेटी लेखक डॉ. संजीव कुमारी को सेवाश्री सम्मान से किया जाएगा सम्मानित

Sat Aug 13 , 2022
पानीपत संवाददाता – डा. महेंद्र शर्मा। हरियाणा प्रभारी वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने की घोषणा।राष्ट्रीय अध्यक्षा सुषमा नाथ ने डॉ. संजीव कुमारी के साहित्य को खूब सराहा।पर्यावरण एवं योग और समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फ़ैलाने में डॉ. संजीव कुमारी का अहम् योगदान।डा. संजीव कुमारी द्वारा लिखित पुस्तकों […]

You May Like

advertisement