मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन की तैयारी शुरू

जांजगीर-चांपा 07 अक्टूबर 2022/  भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के तहत् जिला- जांजगीर चांपा एवं जिला सक्ती अंतर्गत समाहित विधानसभा क्षेत्र 33 – अकलतरा, 34- जांजगीर चाम्पा, 35 सक्ती, 36–चन्द्रपुर, 37- जैजैपुर एवं 38- पामगढ़ (अ.जा.) के सभी मतदान केंद्रों के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) मुद्रण कार्य किये जाने हेतु इच्छुक एवं योग्य फर्मों से निविदा शर्तों के अधीन निविदा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आमंत्रित किया गया है।
      निविदा प्रपत्र कार्यालयीन लेखा शाखा से पांच सौ रूपये मात्र नगद जमा कर या चालान जमा कर 28 अक्टूबर 2022 तक कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। निविदा प्रपत्र अवकाश दिवसों में विक्रय नहीं किया जाएगा तथा अंतिम तिथि तक प्राप्त निविदा को निविदाकारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष, निविदा समिति के सदस्यों के द्वारा खोला जाएगा। निविदा की विस्तृत शर्तें निर्धारित तिथि के पूर्व कार्यालयीन कार्य दिवसों में टेंडर फार्म के साथ प्राप्त की जा सकती है या जिले के वेबसाइट में अपलोड टेंडर फार्म का अवलोकन कर प्राप्त किया सकता है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लंका दहन होते ही भक्तों ने लगाए श्री राम के जयकारे

Fri Oct 7 , 2022
लंका दहन होते ही भक्तों ने लगाए श्री राम के जयकारे। डेस्क वैशवारा न्यूज़ मेहनगर तहसील रिपोर्टर जय शर्मा श्री राम की मुद्रिका देखते ही मां सीता ने पहचान लिया । श्री रामलीला कमेटी मेहनगर के तत्वाधान में चल रही श्री राम लीला मे बृहस्पतिवार की रात कलाकारों ने लंका […]

You May Like

Breaking News

advertisement