सफलता के लिए सभी विषयों का संतुलित अध्ययन बहुत जरूरी – प्रो. संतोष ताम्ब्रे

 जांजगीर-चाम्पा 07 अक्टूबर 2022/ उपरोक्त कथन सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा सूर्यांंश प्रांगण सिवनी में आयोजित सात दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक प्रो. संतोष ताम्ब्रे ने कही। प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार हमें सभी शीर्षकों की तैयारी करना चाहिए। किसी एक विषय पर अधिक ध्यान केंद्रित न करते हुए सभी विषयों में संतुलन स्थापित कर अध्ययन करना चाहिए ताकि सभी क्षेत्रों से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जा सके”। 

       सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कोरबा से श्रीमती हेमलता करियारे, सरगुजा से प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी, बिलासपुर से रामायण सूर्यवंशी, राम लखन सूर्यवंशी, आचार्य शिव प्रधान, जांजगीर से उत्तम गढ़वाल, डॉ. विष्णु पैगवार, गुलशन सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी प्रशिक्षक के तौर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे।

       उक्ताशय की जानकारी देते हुए हरदेव टंडन ने बताया कि 03 अक्टूबर से प्रारंभ सात दिवसीय निःशुल्क मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर में दूर-दूराज से आने वालें विद्यार्थियों के लिए आवासीय व्यवस्था भी उपलब्ध कराया गया है। प्रशिक्षण शिविर में विज्ञान, तर्कशक्ति, गणित, इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी सहित सभी आवश्यक विषयों का अध्यापन कराया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में पुलिस भर्ती परीक्षा, सब इंस्पेक्टर परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा के साथ राज्य सेवा परीक्षा एवं व्यापम द्वारा आयोजित अनेकों परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। 

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोजगार दिवस में दी जाएगी मनरेगा के प्रावधानों की जानकारी

Fri Oct 7 , 2022
 जांजगीर-चाम्पा 07 अक्टूबर 2022/  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से 7 अक्टूबर को रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव के द्वारा श्रमिकों के लिए मनरेगा के प्रावधानों एवं समय-समय पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों […]

You May Like

Breaking News

advertisement