मध्य प्रदेश /रीवा विंध्य के नव निर्माण के लिए युवा आगे आए -शिव कुमार मिश्रा बाबा

मध्य प्रदेश /रीवा विंध्य के नव निर्माण के लिए युवा आगे आए ==शिव कुमार मिश्रा बाबा

ब्यूरो चीफ /राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश.8889284934

रीवा 9 अक्टूबर … समग्र उत्थान पार्टी के नेता शिव कुमार मिश्रा बाबा ने कहा कि युवा शक्ति जो एक ऐसी शक्ति मानी जाती है जो उत्साह उमंग एवं और मन में ऊर्जा शक्ति से सराबोर होती है जो अपने साहस और लगन से किसी भी कार्य को अपनी आगाज से लेकर उचित अंजाम तक पहुंचाती है विंध्य के युवा बहुमुखी प्रतिभा के धनी है साथ ही अद्भुत कार्य क्षमता है इसके बाद भी विंध्य लाखों युवा अन्य शहरों और महानगरों में जाकर रोजगार के लिए दर-दर की भटके खा रहे हैं और बुजुर्ग माता पिता को छोड़कर मजबूरी में अपने घर का पलायन करना पड़ रहा है स्थिति इतनी गंभीर और दयनीय हो चुकी है की माता पिता को ना चाहते हुए भी अपने बालक एवं बालिकाओं को कुछ चंद पैसों की नौकरी के लिए भेजना पड़ता है विंध्य के युवा अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर अंतिम शिक्षा तक विंध्य में ग्रहण करते हैं लेकिन अव्यवस्थित शासन के कारण विंध्य के युवा अपनी कला का प्रदर्शन बाहर के शहरों में करते हैं जबकि आकलन के अनुसार के अंदर विंध्य में रोजगार के साधन मौजूद हैं पर इनका लाभ बाहर के युवाओं को मिल रहा है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण विंध्य में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट और मोहनिया घाटी में बन रहा भारतवर्ष की अद्भुत सुरंग है जिनमें विंध्य युवाओं को मौका नहीं दिया गया दूसरी ओर उद्योग विभाग के द्वारा बहुत सारी ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनके द्वारा विंध्य के युवा अपना स्वयं का उद्योग व्यापार एवं व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं लेकिन चिंताजनक बात यह है कि इसका लाभ भी विंध्य के युवाओं को नहीं मिल पा रहा है, अब समय आ गया है विंध्य के युवा आगे आए और अपने अधिकार की बात रखें जिसे अब उनकी उपेक्षा होना समाप्त हो और विंध्य युवाओं को उनका हक मिले आगामी एक नवंबर को विंध्य पतन दिवस मनाया जा रहा है इस पतन दिवस कार्यक्रम में विंध्य के युवा अधिक से अधिक संख्या में आएं और अपने विंध्य के बारे में जाने विंध्य पतन दिवस के मौके पर अपना विचार रखें यह एक ऐसा मंच होगा जहां विंध्य की सारी युवाओं की बात ना सिर्फ सुनी जाएगी अपितु समझी भी जाएगी इसलिए अधिक से अधिक संख्या पर विंध्य पतन दिवस पर पहुंचे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआं: धूमधाम से निकला गया जुलूस ए मोहम्मदी,

Sun Oct 9 , 2022
स्लग। लालकुआं में धूमधाम से साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी।रिपोर्टर जफर अंसारीस्थान लाल कुआंएंकर। लालकुआं में तेज बरसात के बाद भी मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा शहर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। वही जुलूस ए मोहम्मदी में क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। वही शहर में […]

You May Like

Breaking News

advertisement