उत्तराखंड: नाबालिग के स्कूटी चलाने पर पुलिस की सख्ती, 25 हजार का पिता पर ठोका चालान,

अल्मोड़ा:  अल्मोड़ा में नाबालिग को स्कूटी चलाने के लिए देने पर पुलिस ने अभिभावक का 25 हजार रुपये को चालान काटा है। साथ ही उन्हें इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं। शनिवार को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत के नेतृत्व में टीम ने नगर के टैक्सी स्टैंड के पास चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान तेज रफ्तार एक स्कूटी को रोका गया। स्कूटी 14 साल का एक किशोर बिना हेलमेट के चला रहा था। इस पर पुलिस ने स्कूटी सीज करते हुए उसके अभिभावक पिता को मौके पर बुलाया और उनका 25 हजार रुपये का चालान काट दिया। पुलिस ने कहा कि नाबालिग बाइक और कार समेत अन्य गाड़ियां चलाते हुए नजर आ जाते हैं।

इससे सड़क हादसों में बढ़ोतरी होती है। कहा कि पकड़े जाने पर संबंधित अभिभावकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दें।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी में इस्लामी झंडों के साथ शान से लहरा गया तिरंगा, अंजुमनों ने पढ़ा नात

Sun Oct 9 , 2022
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी में इस्लामी झंडों के साथ शान से लहरा गया तिरंगा, अंजुमनों ने पढ़ा नात विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ जामा मस्जिद अतरौलिया के पेश इमाम हजरत मौलाना अब्दुल बारी नईमी व मौलाना अख्तर रजा ने अंजुमनों के सदस्यों के हौसला को देखते […]

You May Like

Breaking News

advertisement