केयू के आईआईएचएस के गृह विज्ञान के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा एन्टरप्रेन्योर के तहत प्रदर्शनी का आयोजन

केयू के आईआईएचएस के गृह विज्ञान के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा एन्टरप्रेन्योर के तहत प्रदर्शनी का आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 11 अक्टूबर: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आईआईएचएस के गृह विज्ञान के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा एन्टरप्रेन्योर के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. ममता सचदेवा, प्रथम महिला कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिता दुआ, डायरेक्टर, वूमेन रिसर्च स्टडी सेंटर तथा आईआईएचएस के प्राचार्य डॉ. संजीव गुप्ता ने शिरकत की।
डॉ. ममता सचदेवा ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों द्वारा बनायी गई हस्त व शिल्प कला को बहुत सराहा। स्वावलंबी होने के इस प्रयास को सभी शिक्षकों द्वारा पसन्द किया गया । उद्यमशीलता की तरफ़ विद्यार्थियों का यह बहुत ही सशक्त प्रयास है जो उन्हें आत्म निर्भर बनाने में मदद करेगा। इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने विभिन्न स्टॉल लगाए जिसमें टाई-डाई, ब्लॉक, स्टेन्सिल की चद्दरें एवंफोल्डर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, आकर्षक पॉट्स, सजावटी दीये एवम घर सजावट की वस्तुएँ बनायी। स्वस्थ जीवन के लिए पौष्टिक स्नैक्स तहत ओट्स, अलसी, कॉर्नफ्लेक्स की कुकीज़, पोषण युक्त चॉकलेटस जिसमें बाजरा गुलाब की पत्तियां स्ट्राबेरी इत्यादि डालकर बनायें व बेचे गए जो कि सभी ने बेहद सराहे तथा इसके लिए आर्डर भी दिए। अन्य स्टॉल्ज़ में अंकुरित चाट, भेलपुरी चाट और गोलगप्पे थे। मनोरंजन हेतु कुछ गेेम्स के स्टोर भी लगाए गए।
इस प्रदर्शनी का आयोजन गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता मदान, एवं सदस्य डॉ. रजनी गोयल, श्रीमति मंजू नरवाल, श्रीमती शक्ति शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु डॉ. सुनीता दलाल, डॉ. सुलेखा, डॉ. रीता दलाल, डॉ. आरके सूदन, डॉ. नवनीत बहल, डॉ. महासिंह पूनिया, डॉ. विवेक चावला, डा. शशि, डॉ. अनुपमा, डॉ. कुसुम लता, डॉ. आनंद, डॉ. सुनील, श्रीमती अनु, श्रीमती नरेन्द्र, डॉ. कुलविन्द्र, डॉ. वंदना, डॉ. नितांत, डॉ. ज्योति, डॉ. पूनम, डॉ. रामचन्द्र आदि ने शिरकत की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र के 38 वर्षीय प्रमोद बंसल को छठी बार मिला रक्तदान में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रीय सम्मान

Tue Oct 11 , 2022
कुरुक्षेत्र के 38 वर्षीय प्रमोद बंसल को छठी बार मिला रक्तदान में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रीय सम्मान। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 45 बार रक्तदान के लिए मिल चुके हैं कई बार राष्ट्रीय सम्मान।  प्रमोद बंसल को कोरोना महामारी काल में उत्कृष्ट सेवा एवं मानवता […]

You May Like

Breaking News

advertisement