जिले के दस नवोन्मेषी कृषकों को 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम में किया गया आमंत्रित

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

जिले के दस नवोन्मेषी कृषकों को 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम में किया गया आमंत्रित

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र आजमगढ़ के 10 नवोन्मेषी कृषकों का दल भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित पी एम किसान सम्मान सम्मेलन समारोह में 17अक्तूबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन किसानो को सम्मानित करेंगे I भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के केंद्रीय बजट में वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का नीतिगत लक्ष्य निर्धारित किया था। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि श्री वंश गोपाल सिंह, राज बहादुर सिंह, अभिनव सिंह, महेंद्र सिंह, अतुल प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश चौहान, विपिन बिहारी, दुर्गेश सिंह, अरुण कुमार सिंह एवं रवीन्द्र मौर्य
को कृषि के विभिन्न क्षेत्रो में नवाचार करके अपनी आए को दोगुनी से अधिक की हैI इन किसानों ने सब्जियों की नर्सरी का व्यावसायिक उत्पादन एवं मार्केटिंग, मशरूम उत्पादन तकनीक, संरक्षित खेती, प्राकृतिक खेती, फूलों की नर्सरी का उत्पादन, जलवायु स्मार्ट खेती प्रणाली को अपनाकर इस मुकाम को हासिल किया है I अधिक उपज देने वाली किस्मों का उपयोग करके, समय समय पर प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर के, फसलों के विविधीकरण से किसानों की आमदनी को दोगुना करने को लेकर केंद्र सरकार ने अपने स्तर पर बड़े कदम उठाए हैं। इनमें खेती की लागत में कमी लाने और उसकी उपज का उचित मूल्य दिलाने का प्रयास किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के योगदान द्वारा किसानों ने अपने जिले के साथ साथ पूरे देश को गौरवान्वित किया है I

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सियाराम वेलफेयर सोसायटी की ओर से अपनी सहयोगी संस्था फिरोजपुर एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी ब्लॉक फिरोजपुर के साथ मिलकर जरूरतमंद औरतों को किया गया राशन वितरण

Mon Oct 17 , 2022
सियाराम वेलफेयर सोसायटी की ओर से अपनी सहयोगी संस्था फिरोजपुर एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी ब्लॉक फिरोजपुर के साथ मिलकर जरूरतमंद औरतों को किया गया राशन वितरण फिरोजपुर 16 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= सियाराम वेलफेयर सोसायटी की ओर अपनी सहयोगी संस्था फिरोजपुर एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी ब्लॉक फिरोजपुर के साथ मिलकर […]

You May Like

advertisement