आज़मगढ़: बुद्ध एवं डा०बाबा साहेब अम्बेडकर के संघर्षों से प्रेरणा लें- भवन नाथ पासवान

डा अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मच की हुई समीक्षा बैठक

आजमगढ़।दि 16.10.2022 को डा0 अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच की समीक्षा बैठक एक कार्यकारी विस्तार का कार्यक्रम नेहरू हाल आजमगढ़ में आयोजित किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय भवन नाथ पासवान जी ने कहा कि मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के को निर्देशित किया गया कि संगठन के विस्तार एवं मजबूत करने के लिये गांव गली मुहल्ले में जाकर उनको सदस्य बनाये और जनससमयाओं को सुनकर उनका निराकरण करने का प्रयास करें यदि कोई कठिनाई हो तो अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ हमें भी अवगत कराये। उन्होंने बताया कि वाराणसी मण्डल कानपुर मण्डल, लखनऊ मण्डल के अतिरिक्त अन्य मण्डलों में कार्यक्रम होना है। साथ ही पासवान जी से आगे कहा कि तथागत बुद्ध एवं डा०बाबा साहेब अम्बेडकर के संघर्षों से प्रेरणा लें। कार्यक्रम की सफलता के लिये सबको बधाई दी। पासवान जी द्वारा यह भी बताया गया कि संविधान खतरे में है सभी अम्बेडकर वादी एवं बुद्ध वादी विचारधारा के लोग मंच साझा करें और एकजुट होकर संघ अपने हक हकूक की लड़ाई लड़ें। साउथ के प्रभारी किशन ने यह बताया गया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त किया जाय जिससे समाज वैज्ञानिक विचाराधारा पर चल सके, आज एस०सी०. एस०टी०, ओ०बी०सी०. अल्पसंख्यक का आरक्षण खतरे में है और समय आ गया है उसको बचाने के लिये अपना सब दांव लगाकर बचाना है। गोरखपुर से चलकर आये राकेशचन्द्र राना जी द्वारा यह बताया गया कि समाज के बेहतरी के लिये शिक्षित होना अति आवश्यक है सभी लोगों से अपील किया कि खाने में कमी करके भी बच्चों को शिक्षित करें और समाज में जो बिखराव हो रहा है उसको एक बनाकर रखने का समय है।कार्यक्रम में मुख्य रूप सरवन, राजनाथ उर्फ राजन, दिनेश, मदन लाल, डा० उमेश, कैलाश पासी, सुबेदार, बालरूप, कुँवर सरोज, रामप्यारे, राधेश्याम, रामनयन, अरविन्द, सुनील, राहुल अर्जुन, सुरेन्द्र, सुबेदार गायक, संगीता सरोज गायक, रामअवतार मनिका प्रधान, संदीप, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: भूमाफिया जमीन पर जबरदस्ती कर रहे हैं कब्जा पीड़ित दर-दर भटकने पर मजबूर

Mon Oct 17 , 2022
भूमाफिया जमीन पर जबरदस्ती कर रहे हैं कब्जा पीड़ित दर-दर भटकने पर मजबूर पीड़ित ने लगाया आरोप नहीं सुन रहा है प्रशासन आजमगढ़: कोतवाली थाना क्षेत्र प्रेमचन्द्र पुत्र स्व० भगेलू खत्री टोला का निवासी मण्डलायुक्त को प्रार्थना पत्र सौपकर लगाई न्याय की गुहार | पीड़ित ने बताया की मेरा मकान […]

You May Like

advertisement