यात्रियों की सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हेतु मंडल के प्रतिबद्ध प्रयास

“यात्रियों की सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हेतु मंडल के प्रतिबद्ध प्रयास”

“आगामी त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु दलों का गठन”

फिरोजपुर 19 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

 आगामी पर्व एवं त्योहारों रेलयात्रियों की सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा के मद्देनजर उत्तर रेलवे का फिरोजपुर मंडल द्वारा विशेष सतर्कता बरतते हुए अनेक प्रकार की गतिविधियों को अत्यंत सुनियोजित रूप से संचालित करने की व्यवस्था की जा रही है,  ताकि अनाधिकृत टिकट विक्रेताओं तथा दलालों तथा अवांछित तत्वों पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके I इस दिशा में मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के दिशा-निर्देश पर वाणिज्य विभाग के अधिकारी, वाणिज्य निरीक्षक, वाणिज्य पर्यवेक्षक, टिकट जांच कर्मचारी एवं आरपीएफ के सम्मिलित प्रयासों से इस समस्त कार्यवाही को संचालित किया जाएगाI इस कार्यवाही के तहत विशेष दलों का गठन किया गया है, जोकि तत्काल काउंटरों, रेल आरक्षण केन्द्रों एवं अन्य यात्री टिकट सुविधा केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखेंगे ताकि यात्रियों को टिकट मिलने में कोई असुविधा न हो I इस अभियान के तहत बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने हेतु मंडल के स्टेशनों एवं ट्रेनों में स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव चलाया जा रहा है ताकि वैध टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी न हो I यात्रियों की सुविधा के लिए अनेक त्यौहार स्पेशल ट्रेन तथा रेगुलर ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा हैI इसकी जानकारी रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर लगातार उद्घोषणा द्वारा तथा सोशल मीडिया के ट्विटर आदि एवं समाचार पत्रों के माध्यम से दी जा रही है I साथ ही यात्रियों को अराजक तत्वों, टिकट दलालों इत्यादि से सावधान रहने हेतु जागरूक करने का कार्य भी किया जाएगा I इस सम्बन्ध में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वे रेलवे स्टेशन के रेल आरक्षण केन्द्रों पर जाकर अथवा IRCTC की अधिकृत वेबसाइट द्वारा अथवा IRCTC के अधिकृत एजेंटो के माध्यम से ही यात्रा टिकट खरीदें I उल्लेखनीय है कि रेलवे एक्ट 1989 की धारा 142 के तहत टिकटों का अंतरण (Transfer) एवं धारा 143  के तहत रेल टिकटों को अवैध रूप से खरीदने या बेचने का अवैध व्यापार करने पर दंड एवं कारावास का प्रावधान किया गया है साथ ही ऐसे रेल टिकटों को जब्त किया जा सकता हैI इसी प्रकार रेल सुरक्षा बल द्वारा अवैध टिकट कारोबार से जुड़े दलालों के विरुद्ध सघन कार्यवाही करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 के अप्रैल माह से 17 अक्टूबर 2022 तक कुल 23 प्रकरणों के अंतर्गत कुल 28 व्यक्तियों को पकड़ कर इनके पास से 195 टिकटों (जिनका मूल्य 3,14,996/-) को ज़ब्त किया गया एवं 16 एजेंटो तथा 224 व्यक्तियों की पर्सनल ID को भी ब्लाक किया गया I

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਮਿਸ਼ਨ ਦ੍ਰਿਸ਼ਟੀ ਅਧੀਨ ਵਿਪੁਲ ਨਾਰੰਗ ਉਘੇ ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਵੱਲੋਂ ਸਰਕਾਰੀ ਸੀਨੀਅਰ ਸਕੈਂਡਰੀ ਸਕੂਲ ਬਾਜੀਦਪੁਰ ਵਿਖੇ ਅਖਾਂ ਦੀ ਜਾਂਚ ਦਾ ਮੁਫਤ ਮੈਡੀਕਲ ਚੈਕਅੱਪ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ

Thu Oct 20 , 2022
ਮਿਸ਼ਨ ਦ੍ਰਿਸ਼ਟੀ ਅਧੀਨ ਵਿਪੁਲ ਨਾਰੰਗ ਉਘੇ ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਵੱਲੋਂ ਸਰਕਾਰੀ ਸੀਨੀਅਰ ਸਕੈਂਡਰੀ ਸਕੂਲ ਬਾਜੀਦਪੁਰ ਵਿਖੇ ਅਖਾਂ ਦੀ ਜਾਂਚ ਦਾ ਮੁਫਤ ਮੈਡੀਕਲ ਚੈਕਅੱਪ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 19 ਅਕਤੂਬਰ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:= ਮਿਸ਼ਨ ਦ੍ਰਿਸ਼ਟੀ ਅਧੀਨ ਵਿਪੁਲ ਨਾਰੰਗ ਉੱਘੇ ਸਮਾਜਸੇਵੀ ਵੱਲੋਂ ਸਰਕਾਰੀ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਬਜੀਦਪੁਰ ਵਿਖੇ ਅੱਖਾਂ ਦੀ ਜਾਂਚ […]

You May Like

advertisement