आज़मगढ़: आटो रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

आटो रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

जिला अधिकारी को सौंपा प्रार्थना पत्र

आजमगढ़:ऑटो रिक्शा चालक समिति के तत्वाधान मे प्रदेश अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के संरक्षक प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी ने संगठन के ऊपर लगाए गए प्रतिबंध व संगठन के अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक आटो यूनियन अध्यक्ष होने के बाद भी आजमगढ़ कोतवाली में बैठाया गया। सिधारी थाना ने प्रशासन द्वारा यूनियन पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात बताई और कहा कि आप लोग कोई सदस्य नहीं बनाएँगे न कोई सहयोग लेंगे। इस प्रकार से संगठन के कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा कि संगठन पर प्रतिबंध लगाकर प्रशासन पूरी तरह से उत्पीड़न कर रहा है, हर जगह गाड़ियों की चालान की जा रही है और ई चालान के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। शाहिद अहमद ने कहा कि नरौली, बबली मोड़, पहाड़पुर, सिधारी तथा जनपद के अनेक थानों में प्रशासनिक उत्पीड़न ऑटो चालकों, ई-रिक्शा चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है । विन्ध्याचल शुक्ल ने कहा कि अब उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा होमगार्ड आदि यह कहते हैं कि जब हमे ऊपर पैसा देना है तब ड्यूटी लगती है इसलिए बिना पैसा लिए कैसे पेट चलेगा।

अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने कहा कि पता नहीं क्या बात है कि प्रशासन चालकों का उत्पीड़न करना अपना फर्ज़ समझती है जबकि वरिष्ठ अधिकारियों को कुछ भी पता नहीं रहता और निचले स्तर के कर्मचारी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब कर माहौल खराब कर देते है। श्री पाठक ने यह भी कहा कि आजमगढ़ नगर समेत पूरे जनपद में न तो कहीं कोई स्टैंड दिया गया और काफी सड़के भी खराब है इसके बावजूद भी ऑटो चालकों, ई-रिक्शा चालकों व अन्य वाहन चालकों से या तो नाजायज चालान कर रहे हैं या फिर मोबाइल चमका कर अवैध वसूली भी कर रहे हैं। यह बात एक चालक डर के मारे किसी से कहना भी नहीं चाहता क्योंकि वह डरता है कि कहीं वह दोबारा उत्पीड़न न करे। वैसे जब कही कोई स्टैंड नहीं है तो किसी प्रकार का चालान करना ही नहीं चाहिए और अस्थाई स्टैंड की व्यवस्था प्रशासन को करना चाहिए । जनपद मे हर छोटी बड़ी बाज़ारों मे तहबाज़ारी, अवैध वसूली और हर नगर क्षेत्रों की अवैध वसूलियाँ जो होती थी वह हम लोगों के अथक प्रयास और माननीय उच्च न्यायालय के दिशानिर्देश पर समाप्त हुआ जबकि इस वसूली में जनपद के अधिकांश विधायक व सांसद संलिप्त थे|अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने ज्ञापन लिया तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं (राजस्व) ने तत्काल एस0पी0 ट्रैफिक को बुलाकर बैठक कर मामले के निस्तारण का प्रयास किया गया परंतु अभी मांगे पूरी न होने के कारण अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने आश्वासन दिया। पुनः बैठक बुलाकर मांगे पूरी करवाने काम किया जायेगा छोटेलाल, शाहिद अहमद, हलधर दुबे, कैलाश यादव, अरविंद सिंह, मुकेश लाल, सलाहुद्दीन, राजू यादव, गोवर्धन राम, राजेंद्र यादव, शिव प्रसाद यादव, विन्ध्याचल शुक्ल, अनिल कुमार आदि लोग भरी संख्या मे उपस्थिति रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: जयराम कन्या महाविद्यालय में गुरु पर्व की पूर्व संध्या पर लंगर आयोजित

Mon Nov 7 , 2022
जयराम कन्या महाविद्यालय में गुरु पर्व की पूर्व संध्या पर लंगर आयोजित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 जयराम कन्या महाविद्यालय के लंगर में पहुंची गांव लोहार माजरा की नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिमा चौधरी। कुरुक्षेत्र, 7 नवम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री […]

You May Like

Breaking News

advertisement