देहरादून: रक्त दान शिविर का आयोजन 20 नवंबर को,

महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था द्वारा ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन 20 नवंबर को श्री शिरडी साई सेवा धाम, तिलक रोड देहरादून पर आयोजित किया जा रहा हैं संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि संस्था समय समय पर अपने रचनात्मक कार्यकर्मो के द्वारा सामाजिक सेवा कर रही हैं और इस समय बुखार,डेंगू जैसी घातक बीमारी,बुखार की वजह से रक्त की भारी कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर के आयोजन की जरूरत पड़ी कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी ने बताया कि संस्था अपने रक्तवीरो की सेवा द्वारा आमजन को रक्त,प्लेटलेट्स,प्लाज़मा,निशुल्क उपलब्ध कराती हैं रोजाना 6 से 7 यूनिट रक्त की पूर्ति कर किसी की जान बचाने के लिए तैयार रहती हैं श्री महंत इन्द्रेश ब्लड बैंक की टीम को यह रक्त संचय किया जाता हैं जो समय समय पर जरूरतमंदों किसी अनजान की जान बचाने के काम आता हैं संस्था के लगभग 25 सदस्य लगातार रक्तवीरो,आमजन से संपर्क कर उनको रक्तदान हेतु प्रेरित कर रहे हैं रक्तदान करना एक बहुत पुण्य का काम हैं और रक्तदान करने से किसि प्रकार की कोई हानि नही हैं संस्था की अन्य सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी सहयोग मिल रहा हैं संस्था के के०एम अग्रवाल,नवेन्दु चौहान,गीता साहनी,गौरव तोमर,पुनीत मेहरा,सचिन जैन,सनी सेठी,कार्तिक बंसल,अरुण मारवाह,अजय गुजराल,पुनीत मेहरा,विनीत नागपाल,डॉ नितिन अग्रवाल,अनित बेरी,प्रशांत जैन,आलोक अग्रवाल, डॉ बलदेव वर्मा,दीपशिखा,आशीष राजपूत ,जीतू खत्री,नवेन्दु चौहान,कैम्प सुबह 9 बजे से शुरू होगा

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रामनगरी अयोध्या श्रावण कुंज मन्दिर की नव नियुक्त महंत बनी साध्वी रामेश्वरीशरण

Wed Nov 9 , 2022
रामनगरी अयोध्या श्रावण कुंज मन्दिर की नव नियुक्त महंत बनी साध्वी रामेश्वरीशरण। सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 उत्तरप्रदेश रामनगरी अयोध्या : नया घाट स्थिति सुपसिद्व श्रावणकुंज मन्दिर की सबसे कम उम्र की उत्तराधिकारी महंत साध्वी रामेश्वरी शरण को सन्तों महंतो और हनुमानगढ़ी के नागाओं ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement