अतरौलिया आज़मगढ़: हुतात्मा दिवस पर विश्व हिंदू परिषद अतरौलिया ने किया रक्तदान, रक्तदान के समय युवाओं में दिखा जोश

हुतात्मा दिवस पर विश्व हिंदू परिषद अतरौलिया ने किया रक्तदान, रक्तदान के समय युवाओं में दिखा जोश

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ विश्व हिंदू परिषद अतरौलिया नगर संगठनात्मक जनपद फूलपुर द्वारा विहिप के जिला उपाध्यक्ष वैभव चौरसिया के नेतृत्व में 30 अक्तूबर व 2 नवंबर 1990 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जी की कारसेवा में वीरगति को प्राप्त हुए राम भक्त हुतात्मओं की याद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजा जयलाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार द्वारा श्रीराम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व विशिष्ठ अतिथि जिला सहकारी बैंक आजमगढ़ के चैयरमैन जयप्रकाश पाण्डेय द्वारा पुष्पार्पण कर किया गया।इस दौरान संकल्प मानव सेवा समिति अंबेडकर नगर के अध्यक्ष सूरज गुप्ता बंटी जी के द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया तथा विश्व की प्रख्यात सामाजिक संस्था निफा द्वारा रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।इस दौरान विहिप के जिला उपाध्यक्ष वैभव चौरसिया ने कहा की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल 30 अक्तूबर व 2 नवंबर को अयोध्या जी के कारसेवा के दौरान बलिदान हुए कारसेवकों की स्मृति में दधीचि रक्तदान शिविर का आयोजन करता है,जिसके क्रम में आज मंगलवार को अतरौलिया के दयानंद बाल मंदिर में कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस रक्तदान शिविर में नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें भाजपा नेताओं सहित पत्रकार बंधुओं ने भी रक्तदान किया ।कार्यक्रम सुबह 11:00 से दयानंद बाल विद्या मंदिर में शुरू हुआ जिसमें अंबेडकरनगर तथा आजमगढ़ के ब्लड बैंक टीम के डॉक्टरों द्वारा रक्तदान को सफल बनाया गया। रक्तदान शिविर में कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए रक्तदान करने वाले लोगों को फ़ल व एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था भी कराई गई थी। मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होना चाहिए। रक्तदान से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती। एक स्वस्थ मनुष्य को रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान से किसी को जीवनदान मिल सकता है। रक्तदान से शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता।इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड मंत्री विहिप ओंकार मिश्रा,नगर संयोजक बजरंग दल विशाल मोदनवाल,नगर कार्यवाह प्रदीप,जिला उपाध्यक्ष भाजपा चंद्रजीत तिवारी,मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक कुमार जायसवाल पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, हर्षित सिंह,रमेश सिंह रामू,दिनेश मद्धेशिया, धर्मेद्र निषाद, विनीत जयसवाल,सुनील जायसवाल,महेश सोनी,मनीष सोनी,गोपाल कसौधन,संगम सोनी,बृजेश जायसवाल,सियाराम अग्रहरी,विक्की मद्धेशिया,सचिन पटवा,लकी सोनी,शनि बरनवाल,आकाश अग्रहरी,अंकुर सिंह,मोनू,विकास,विक्की गुप्ता सहित लोग आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: अप्रवासी भारतीय नरेंद्र जोशी के पूज्य पिता की रस्म पगड़ी में अनेक राजनीतिज्ञ एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि हुए शामिल

Wed Nov 9 , 2022
अप्रवासी भारतीय नरेंद्र जोशी के पूज्य पिता की रस्म पगड़ी में अनेक राजनीतिज्ञ एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि हुए शामिल। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 गृहमंत्री अनिल विज एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भेजा शोक संदेश। कुरुक्षेत्र, 9 नवम्बर : करीब तीन दशक पूर्व […]

You May Like

Breaking News

advertisement