एल्युमनी के अनुभवों का फायदा विद्यार्थियों को मिलना चाहिएः प्रो. सोमनाथ

एल्युमनी के अनुभवों का फायदा विद्यार्थियों को मिलना चाहिएः प्रो. सोमनाथ।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की पहचान होते हैः प्रो. सोमनाथ।
केयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा एल्यूमिनी मीट आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 11 दिसम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि संस्थान के एल्युमनी के अनुभवों का फायदा विद्यार्थियों को मिलना चाहिए। इसके अतिरिक्त सभी पुरातन छात्रों को अपने संस्थान को आगे बढ़ाने में वित्तीय सहयोग, रोजागार में मदद व संस्थान के विद्यार्थियों की ट्रैनिंग के लिए आगे आना चाहिए तभी इस तरह की एल्युमनी मीट का आयोजन अपने उद्देश्य की पूर्ति तक पहुंचते हैंँ। वे शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज की तरफ से आयोजित एल्यूमिनी मीट एफिनिटी में संस्थान के पुरातन छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की पहचान होते है और इसी से संस्थान आगे की ओर अग्रसर होता है। विदेशों में जो पूर्व छात्र अपनी प्रतिभा के दम पर अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाए हुए हैं उनको भी संस्थानों के विकास के लिए बढ़-चढक़र सहयोग करना चाहिए। इस आयोजन से पुरातन छात्रों को एक साथ मिलने का अवसर मिला है।
संस्थान के निदेशक प्रो. अनिल मित्तल ने सभी अतिथियों एवं पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे विभाग से शिक्षित छात्र शिक्षा के क्षेत्र में एवं अन्य क्षेत्रों में भी उच्चतम पदों पर आसीन रहे हैं और आज उन सब की यहां उपस्थिति विभाग के लिए असीम हर्ष एवं गर्व का विषय है। इस अवसर पर पिछले दिनों इनोक्रिएट प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया तथा सर्टिफिकेट व अवार्ड प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के संचालन में स्पोंसर स्कोडा, वेटा, आईएसओ आदि ने भी सहयोग किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित एल्यूमनी ने अपने विचार तथा अनुभव सांझा किए तथा सभी को स्मृति चिन्ह दिए गए। मंच का संचालन तीर्थंकर, यशांक, अजय, जसबीर, पलक व खुशी ने सफल तरीके से किया।
इस अवसर पर प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. निर्मला चौधरी, प्रो. सिद्धार्थ भारद्वाज, डॉ. राजन शर्मा, डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. जेके चंदेल, डॉ. नरेश, डॉ. विवेक चावला, पूर्व निदेशक डॉ. डीडी अरोडा, जयंत दलाल, डॉ. संगीता, डॉ. दिशा, डॉ. पलक, डॉ. मीनाक्षी, सरिता, रश्मि, रजनी, विक्रम, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
इंस्ट्टियूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा आयोजित इन्नोक्रिएट में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा।
लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एल्यूमिनी मीट से एक दिन पहले इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा इन्नोक्रिएट कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की निदेशक प्रो. निर्मला चौधरी मुख्यातिथि थी। इस कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अलग-अलग विभागों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इन प्रतियोगिताओं में तीन विजेता निकाले गए जिनको सर्टिफिकेट और मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एंकरिंग टीम में तीर्थंकर, दक्श, पलक, जसबीर, अंकित ने खूब मनोरंजन किया। रैम्प वॉक, डांस, ग्रुप डांस जैसी एक्टिविटी का सभी ने आनंद उठाया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिपं सीईओ ने खेत में पहुंचकर बेलर मशीन से पैरा एकत्रित कर रहे किसान को किया प्रोत्साहित

Sun Dec 11 , 2022
जांजगीर-चांपा 11 दिसम्बर 2022/ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल तिलई गोठान के पास बेलर मशीन से संजय भैना के खेत में किये जा रहे पैरा एकत्रितीकरण को देखने पहुंच गई। उन्होंने किसान के द्वारा किये जा रहे पैरा एकत्रितीकरण की सराहना की और अन्य किसानों से भी […]

You May Like

Breaking News

advertisement