डॉक्टर अरविंद रिसर्च लैब ने होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चिकित्सकों को किया सम्मानित

डॉक्टर अरविंद रिसर्च लैब ने होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चिकित्सकों को किया सम्मानित

हाजीपुर(वैशाली)जिले के रजौली स्थित डॉक्टर अरविंद रिसर्च लैब के सभागार में आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें कोरोना कालखंड में चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान के लिए उपस्थित चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मौके पर उपस्थित मंचासीन कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉक्टर जगदेव महतो, डॉक्टर राकेश कुमार गुप्ता,डॉक्टर लालबाबू सिंह, डॉ. यू. एस. गौतम,डॉक्टर विजय कुमार,डॉक्टर संतोष कुमार व डॉ. सुनील भारती ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर किया।तदुपरांत होम्योपैथिक के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन के तैल चित्र पर मंचासीन अतिथियों के साथ सभागार में उपस्थित सभी चिकित्सकों ने महात्मा हैनीमैन को माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया।इस चिकित्सक सम्मान समारोह में मंचासीन अतिथियों का स्वागत कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर अरविंद कुमार ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर किया तो वहीं कार्यक्रम के संचालनकर्ता डॉक्टर यू. एस. गौतम ने कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर अरविंद कुमार को शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।इस चिकित्सक सम्मान समारोह में उपस्थित सभी चिकित्सकों का स्वागत करते हुए डॉक्टर अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी चिकित्सकों के उत्कृष्ट सहयोग एवं योगदान से आज इतने कम समय में हमारे कंपनी द्वारा निर्मित गुणवत्तापूर्ण दवाएं प्रदेश हीं नहीं देश के कई राज्यों में आम जनमानस को आरोग्य लाभ प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रही है।वहीं उन्होंने कहा कि आप सभी चिकित्सकों का सहयोग अगर इसी तरह मुझे मिलता रहा तो आने वाले समय में अपने बिहार प्रदेश को होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़ी गुणवत्तापूर्ण दवाओं के निर्माण में देश ही नहीं दुनिया में एक नई ऊंचाई प्राप्त करने में हम निश्चित रूप से सफल होंगे।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. यू. एस. गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि एक स्वस्थ समाज एवं मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में हम चिकित्सकों की अहम भूमिका है। आज के संदर्भ में जिस तरह कई जटिल एवं नई बीमारियों का सामना हम चिकित्सकों को करना पड़ रहा है ऐसे परिस्थितियों में गुणवत्तापूर्ण दवाओं की अहम भूमिका होती है।इस चिकित्सक सम्मान समारोह में बिहार राज्य के लगभग सभी जिलों से आए हुए सभी चिकित्सकों को डॉ. अरविंद रिसर्च लैब के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. अरविंद कुमार के द्वारा डाल श्री का मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र के साथ अरविंद रिसर्च लैब में निर्मित 2000 मूल्य की दवा का गिफ्ट पैक भी सभी चिकित्सकों को देकर सम्मानित किया गया।वहीं चिकित्सकों के हौसला को बढ़ाने के लिए लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम विजेता को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दिया गया।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध तरीके से कब्ज़ा

Mon Feb 20 , 2023
शनिवार की देर रात्रि धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत स्थित बिशनपुर चौक पंचायत सरकार भवन के बगल में वीर नारायण चंद्र उर्फ मोल बाबू के 25 एकड़ जमीन पर लगभग 500 से अधिक संख्या में लोगों के द्वारा जबरदस्ती मकई एवं केला की फसल को काटकर बर्बाद कर लोग […]

You May Like

Breaking News

advertisement