स्काउट गाइड का जत्था संतमत सत्संग के वार्षिक अधिवेशन में सेवा प्रदान के लिए पोसदाहा रवाना

स्काउट गाइड का जत्था संतमत सत्संग के वार्षिक अधिवेशन में सेवा प्रदान के लिए पोसदाहा रवाना

अररिया
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के अररिया जिला इकाई का 50 स्काउट गाइड का जत्था शुक्रवार को प्लीज टू स्तरीय ली अकादमी के खेल मैदान से नरपतगंज के पोसदाहा में होने वाले जिला सतमत सत्संग का 28वा वार्षिक अधिवेशन में अपनी सेवा प्रदान करने के लिए जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद के निर्देशन पर और उनके देखरेख में रवाना हुआ। स्काउट गाइड इस सत्संग में 25 फरवरी से 26 फरवरी तक आए हुए लाखों श्रद्धालुओं का सेवार्थ अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस कार्य में भीड़ नियंत्रण, पूजा अर्चना करने में श्रद्धालुओं की मदद, एव स्वच्छता एवं अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे। इस जत्था में राष्ट्रपति स्काउट से सम्मानित कृष्ण नंदन कुमार, राज्य पुरस्कार स्काउट दीपक कुमार ठाकुर , दिवाकर पासवान, गाइड पिंकी कुमारी, रेहाना प्रवीण, साजदा खातून, सगीरा खातून, नर्गिश खातून,रानी कुमारी, भारती कुमारी, रोजी खातून, जानवी परवीन , सितारा, निशा कुमारी, नंदनी कुमारी, दिव्या कुमारी, लवली कुमारी, सोनी कुमारी, डॉली कुमारी , नूर सबा प्रवीण के साथ स्काउट में जबिस, सब्दूल, मेहंदी हुसैन, राजा कुमार, मोहम्मद रविश, साबिर आलम ,अब्दुल वारिस, इमाम, प्रेम कुमार, ललन कुमार, अखिलेश कुमार यादव, राजा कुमार ठाकुर, सैफ, महताब आलम, गौतम कुमार, विजित , सौरभ कुमार, गंगा राय, संजीव कुमार, मोहम्मद शाहबाज सम्मिलित है यह बच्चे 27 फरवरी को पोसदाहा में अपनी सेवा प्रदान कर वापस अपने घर की ओर प्रस्थान करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक दिवसीय श्री राणीसती महोत्सव पर मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में मंगल पाठ का आयोजन

Fri Feb 24 , 2023
एक दिवसीय श्री राणीसती महोत्सव पर मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में मंगल पाठ का आयोजन अररियाश्रीदादी महिला मंडल द्वारा फारबिसगंज श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित श्री राणीसती मंदिर में एक दिवसीय श्री राणीसती महोत्सव के अंतर्गत मंगलपाठ का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा प्रस्तुत राणीसती दादी के भजन गूंजते […]

You May Like

Breaking News

advertisement