आज़मगढ़: गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 11 अपराधी


गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 11 अपराधी
जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर विक्रय करने, गोकसी, चोरी, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी, छेड़खानी व अन्य अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ़ द्वारा 11 अपराधियों को 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना जहानागंज से 07, थाना पवई से 01, निजामाबाद से 01, थाना मेंहनाजपुर से 01 व थाना बरदह से 01 अपराधी जिलाबदर हुए है।

जिलाबदर हुए 11 अपराधियों का विवरण निम्नवत है-

  1. शेरू यादव पुत्र झिन् यादव, निवासी अमदही, थाना जहानागंज, आजमगढ़ (अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर विक्रय करना)
  2. श्रीकान्त सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह, निवासी तुलसीपुर, थाना जहानागंज, आजमगढ़ (अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर विक्रय करना)
  3. दिनेश चौहान पुत्र श्रीनाथ चौहान, निवासी लक्ष्मीपुर, थाना जहानागंज, आजमगढ़ (अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर विक्रय करना)
  4. दंगल यादव पुत्र बेचन यादव, निवासी अमदही, थाना जहानागंज, आजमगढ़ (अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर विक्रय करना)
  5. भीम यादव पुत्र विक्रमा यादव, निवासी बदनपुर, थाना जहानागंज, आजमगढ़ (अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर विक्रय करना)
  6. सजनू राजभर पुत्र बंशी राजभर, निवासी पटहुआ, थाना जहानागंज, आजमगढ़ (अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर विक्रय करना)
  7. लालसा यादव पुत्र हरिहर यादव, निवासी बदनपुर, थाना जहानागंज, आजमगढ़ (अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर विक्रय करना)
  8. हन्नान पुत्र स्व0 अन्सार, निवासी लखमापुर, थाना पवई, आजमगढ़ (गोकसी)
  9. रूसी यादव पुत्र पवन यादव, निवासी खादा, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ (मारपीट एवं छेड़खानी)
  10. शोले उर्फ सोलई पुत्र लल्लन यादव, निवासी शाहपुर, थाना मेंहनाजपुर, आजमगढ़ (चोरी, मारपीट, जान लेवा हमला)
  11. पंचम बिन्द पुत्र सीताराम निवासी नरवे, थाना बरदह, आजमगढ़ (छेड़खानी)

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदर्श सामूहिक गौरव विवाह का आयोजन आज सूर्यांश प्रांगण सिवनी में

Sat Apr 22 , 2023
 समाज के सभी वर्गों के 15 जोड़े वर वधू बंधेंगे परिणय सूत्र में जांजगीर:- “सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति” के द्वारा सूर्यांश कन्या विवाह महोत्सव के अंतर्गत 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सूर्यांश विद्यापीठ गौरव ग्राम सिवनीं (नैला) में “आदर्श सामूहिक गौरव विवाह” का आयोजन किया जा […]

You May Like

advertisement