बिहार: My नहीं AtoZ की पार्टी है राजद : तेजस्वी

My नहीं AtoZ की पार्टी है राजद : तेजस्वी

हाजीपुर(वैशाली)सबका साथ,सबका विकास की तर्ज पर बिहार के उप मुख्य मंत्री व राजद पार्टी सुप्रीमों के बेटा,युवा नेता तेजस्वी यादव ने राजद पार्टी से “एम वाई”को निकाल दिया है।अब इस पार्टी में इसकी कोई जरूरत नहीं है।यह पार्टी अब “ए टू जेड” की हो चुकी है।यह बातें खुद तेजस्वी यादव ने हाजीपुर शहर स्थित फन प्वाइंट होटल के सभागार में आयोजित चौरसिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।यही नहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग एम वाई का टैग लगा दिए हैं ऐसा नहीं है।राजद सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।बिहार का विकास तभी होगा जब सभी तबके लोगों का विकास होगा।यह पार्टी ए टू जेड की पार्टी है।हम सभी के लिए काम कर रहे हैं।यह पार्टी समाज के हर वर्ग के लिए है।तेजस्वी यादव ने हाजीपुर में पान की खेती को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान केंद्र खोलने की बात कही।इस अवसर पर राजद नेता देव कुमार चौरसिया समेत अन्य राजद नेता,कार्य कर्ता उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: वरिष्ठ पत्रकार अबु होरैरा नोमानी को सैंकड़ो लोगों ने नम आंखो के साथ किया सुपुर्द ए खाक

Sun Apr 23 , 2023
वरिष्ठ पत्रकार अबु होरैरा नोमानी को सैंकड़ो लोगों ने नम आंखो के साथ किया सुपुर्द ए खाक वैशाली जिले के हाजीपुर से निकालते थे मशहूर अखबार “लिच्छवी टाइम्स” हाजीपुर(वैशाली)जिले के हाजीपुर शहर स्थित मिल्की मोहल्ला जढुआ निवासी वरिष्ठ पत्रकार अबु होरैरा नोमानी (80 साल लगभग)का आज सुबह पटना के एम्स […]

You May Like

advertisement