कला कौशल साहित्य संगम के वार्षिक साहित्य सम्मेलन व शुभदा प्रकाशन का सम्मान समारोह बाराद्वार मंगल भवन में हुआ सम्पन्न।

जांजगीर-चांपा/ कला कौशल साहित्य संगम के वार्षिक साहित्य सम्मेलन व शुभदा प्रकाशन के सम्मान समारोह बाराद्वार मंगल भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम तीन सत्रों में सम्पादित हुआ प्रथम सत्र में चन्द पर आधारित चर्चा परिचर्चा नियत था । प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि गोप कुमार मिश्र सेवा निवृत्त उप महाप्रबंधक भारतीय विमान पत्नी प्राधिकरण सीतापुर उ प्र अध्यक्षता दिनेश रविकर जी टेक्निकल सुपरिटेंडेंट आई आई आई टी रांची झारखंड ने किया छन्द माल्या परिकल्पना प्रतिमा प्रकाश कुम कूम  झारखण्ड ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत चर्चा की छन्द विधा में पारंगत विभिन्न प्रदेशों के विद्वानों ने छांदिक रचना का पाठ किया ।

     द्वितीय सत्र के मुख्य आतिथि नगर पालिका बाराद्वार के अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी जी थे यह सत्र अतिथियों एवं साहित्यकारों के सम्मान सत्र था पं रामेश्वर शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार इस सत्र के कार्यक्रम अध्यक्ष थे । सम्मान समारोह उपरांत कवियों के द्वारा काव्य पाठ किया गया प्रतिभा त्रिपाठी प्रतिमा प्रसाद कुम कुम संतोषी महन्त, संदीप भारती होरी, कुमार कार्बनिक विजय तिवारी बिजेंद्र कुर्रे  महेश राठोर हजारी लाल कुर्रे विनय पाठक मयंक शर्मा सहित छत्तीसगढ एवं विभिन्न प्रदेशों से आये हुए कवियों ने रचना पाठ किया ।

   तृतीय सत्र में पुस्तकों का विमोचन वह कार्यक्रम का समापन सत्र था ।

  इस सत्र के मुख्य अतिथि संजय पाण्डेय वरिष्ठ साहित्यकार व प्रगतिशील लेखक मंच के संस्थापक अध्यक्ष संजय पाण्डेय थे ।इस सत्र की अध्यक्षता अरुण कुमार तिवारी प्रदेशाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ ने किया ।  विशिष्ट अतिथि काला रूप में डा. राघवेंद्र राठौर राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक व ख्याति नाम ज्योतिषी थे ।कला कौशल साहित्य संगम के संस्थापक अध्यक्ष कौशल महन्त द्वारा रचित पुस्तक विवेकामृत भाग3 , दस सप्तमी एक परिचय, शौर्य कौशल , महिमा वीर नारायण के,प्रतिभा सुमन,अंतरमन केभाव छंदमाल्य भाग 2छंद माल्यविवरणिका आदि का विमोचन हुआ ।कला कौशल साहित्य के अध्यक्ष के संयोजन वह प्रगति शील लेखक मंच के मार्ग दर्शन में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रवक्ता जगबन्धु यादव ने भविष्य में भी सहयोग बनाते रखनें की अपिल की ।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: मेंहनगर प्राथमिक विद्यालय मेंहनगर दृतिय के प्रधाना अधयापक ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगो को किया जागरूक

Tue Apr 25 , 2023
मेंहनगर प्राथमिक विद्यालय मेंहनगर दृतिय के प्रधाना अधयापक ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगो को किया जागरूक मेहनगर कस्बे के प्राथमिक विद्यालय मेंहनगर दृतिय के प्रधाना अध्यापक ने आज स्कुल चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर के छात्रों को लेकर पढ़ें बेटियां, बढ़े बेटियां , आधी […]

You May Like

advertisement