बरेली: लोट्स कॉलेज के चेयरमैन को छात्र ने मारी गोली,बरेली के निजी अस्पताल में हो रहा इलाज

लोट्स कॉलेज के चेयरमैन को छात्र ने मारी गोली,बरेली के निजी अस्पताल में हो रहा इलाज

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : कोतवाली फरीदपुर क्षेत्र के लोट्स कॉलेज में बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र ने कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को अबैध तमंचे से जान से मारने की नियत से गोली मार दी और वहां से फरार हो गया। जबकि बताया जा रहा है कि उसे कॉलेज में मोबाइल लाने को लेकर रेस्टीगेट कर दिया था। इसी के चलते रंजिश मानने लगा। और आज सुबह 9:00 बजे ही कॉलेज गेट पर आ गया था। गेट मैन से अंदर जाने की रिक्वायरमेंट करता रहा। लेकिन गार्ड ने विद्यालय परिसर में जाने से मना कर दिया।
आरोपी छात्र श्रेष्ठ सैनी बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। कॉलेज स्टाफ के मुताबिक वह सुबह 9 बजे कॉलेज आया था। क्योंकि उसे कॉलेज से रेस्टिगेट कर दिया गया है ।इसलिए चौकीदारों ने गेट से एंट्री नहीं दी थी। करीब 11:00 अभिषेक अग्रवाल कॉलेज पहुंचे। जिसके बाद आरोपी छात्र कॉलेज के पीछे की दीवार से कालेज परिसर में प्रवेश किया। और कॉलेज स्टाफ की नजरों से बचते हुए सीधा चेयरमैन के कमरे में जा पहुंचा और उन्हें गोली मार दी। गोली मारते ही छात्र कमरे से बाहर निकला। और शोर-शराबा सुनकर रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारी ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की ।लेकिन आरोपी अपने आप को छुटा कर भाग गया। स्टाफ ने अंदर जाकर देखा तो अभिषेक अग्रवाल के कान के पास से खून निकल रहा था । गनीमत यह रही कि गोली उनकी सीधे आंख के पास लगती हुई निकल गई। आनन-फानन में कॉलेज स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी ।जिसके बाद फरीदपुर क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर एवं फतेहगंज पूर्वी के प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । तथा कुछ समय के पश्चात फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए उसी वक्त आरोपी की मां भी मौके पर पहुंच गई। आरोपी श्रेष्ठ सैनी की मां ने बताया कि पुलिस जब उनके घर पहुंची और उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि आरोपी की मां ने बताया कि श्रेष्ठ कल ₹20000 रुपए फीस जमा करने के लिए लाया था ।परंतु आज उसने ऐसा कर दिया ।ऐसा विश्वास नहीं हो रहा है, जबकि उसके पिता साधारण व्यक्ति है। एवं श्रेष्ठ के बाबा कारीगरी का कार्य करते हैं। वहीं घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश जुटी हुई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बासुपुर के एक ट्रक ड्राइबर के बच्चे ने जयनगर इंटर कॉलेज से हाई स्कूल की परीक्षा में 92% से हुआ पास मां बाप का और अपने गांव के नाम को किया रोशन

Thu Apr 27 , 2023
बासुपुर के एक ट्रक ड्राइबर के बच्चे ने जयनगर इंटर कॉलेज से हाई स्कूल की परीक्षा में 92% से हुआ पास मां बाप का और अपने गांव के नाम को किया रोशन बासुपुर गांव के ट्रक ड्राइवर राजेश यादव ने ट्रक चलाकर अपने परिवार के साथ साथ अपने बच्चों की […]

You May Like

advertisement