पूर्णिया बिहार: महिला कांस्टेबल की फंदे से झुलता हुआ शव बरामद

पूर्णिया बिहार: पूर्णिया में महिला कांस्टेबल की फंदे से झुलता हुआ लाश बरामद हुआ

संस चम्पावती ( पूर्णिया) : फंदे लटके एक महिला सिपाही की शव की सूचना के बाद थाने की पुलिस उसके आवास से शव बरामद किया है मृतक महिला सिपाही नीतू राय 25 वर्ष यातायात थाने में पदस्थापित थी और वह करीब छह दिन से कर कार्यालय नहीं पहुंची थी गुरूवार की शाम एक महिला सहकर्मी जब उससे मिलने घर पहुंची तो अंदर से बहुत गंदे बदबू आने के बाद वह भोचक रह गई घटना की तत्काल सूचना केहाट थाने की पुलिस को दी मौके पर केहाट थानाध्यक्ष सदलबल पहु़ंच कर घर का जायजा लिया जिसके बाद पुलिस घर के दरवाजे को धक्का देकर खोला कमरे में महिला सिपाही सिलिंग पंखे के सहारे फंदे से झूल रही थी मौके पर यातायात डीएसपी कृष्ण कुमार व एफएसएल की टीम ने कमरे का बारीकी से जांच की जहां किसी प्रकार की आपत्तिजनक समान नहीं मिला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमबीएच भेज दिया मामले को लेकर यातायात डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि 15 दिन पूर्व मृतका यातायात थाने में योगदान दिया था इससे पूर्व वह पुलिस कार्यालय में अपराध शाखा कार्यरत थी उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा महिला सिपाही की हत्या हुई या आत्महत्या मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे है जानकारी के अनुसार महिला सिपाही टोला स्थित माधुरी नामक महिला के घर में किराये पर रह रही थी उसका घर तिसरी मंजिल पर था अमृत का सिपाही टोला में अकेली रहती थी तथा महिला की दो बेटियां हैं जो सिलीगुड़ी समीप माटीगुड़ा में अपनी दादी के साथ रहती है एक बेटी 11वी कक्षा में तो दुसरी बेटी छठी कक्षा की छात्र है मृतिका मूल रूप से कटिहार जिले के सहायक थाना अंतगर्त इंद्रपुरी वार्ड संख्या 2 का निवासी थी महिला सिपाही की नौकरी अनुकंपा पर हुई थी मृतक महिला की पति पंकज राय सुपौल जिला बल में पद स्थापित थे चार साल पूर्व उसकी पति की भी मौत बिमारी के कारण हो गई थी तथा के मौत होने के बाद अनुकंपा के आधार मृतका नितू राय को पुलिस विभाग में नौकरी मिली थी मृतका के पिता अर्जुन राय कटिहार बीएमपी में कार्यरत थे घटना की सूचना के बाद मृतका की भाई शिवम राय और दोनों बेटियां गुरूवार को पूर्णिया पहुंची वही महिला सिपाही की फंदे से झूलने की वीडियोग्राफी कराया गया है पुलिस ने बताया घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक कर सकते है आवेदन : उपायुक्त

Fri Aug 25 , 2023
पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक कर सकते है आवेदन : उपायुक्त। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र 25 अगस्त : उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई 2023 […]

You May Like

Breaking News

advertisement