प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को किया संबोधित

फिरोजपुर 27 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने चंद्रयान मिशन की तारीफ की और कहा कि इस उपलब्धि के बारे में जितनी बात की जाए कम है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान तीन अंतरिक्ष अभियानों के लिए मील का पथर साबत होगा। अनुसंधान के क्षेत्र में भारत ने लिखी नई इबादत। जी20 सम्मेलन के लिए तैयार दिल्ली जी20 जी-20 के मेहमानों को मिलेगी बिल्कुल अलग दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय सतह पर बेहतर तैयारी उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां देशवासियों के आगे राखी। संस्थानों सभी देशवासियों के प्रयास से हर घर तिरंगा अभियान ने इस बार नया रिकॉर्ड बना। पिछले साल करीब 5 करोड़ देशवासियों ने तिरंगे के साथ सेल्फी पोस्ट की थी, इस बार यह आंकड़ा 10 करोड़ के पार कर गया है ‘ प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर एक कविता सुनाई। जो इस तरह है। “आसमान में सिर उठाकर घने बादलों को चीरकर रोशनी का संकल्प लें अभी तो सूरज उगा है दृढ़ निश्चय के साथ चलकर हर मुश्किल को पार कर घोर अंधेरे को मिटाने अभी तो सूरज उगा है।” भारत की बेटियां अब अंतरिक्ष में भी योगदान दे रही हैं। मां की बात कार्यक्रम को श्री देवेंद्र बजाज जी के कार्यालय में सुना गया इस मौके पर पंडित अनिल शर्मा अरुण पूगल दविंदर नारंग मंडल अध्यक्ष प्रदीप नंदा अजमेर सिंह अजय कुमार नवनीत शर्मा मोनू सरपंच मंगतराम मानकुटाला मनी धवन बिन्नी मोगा और पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चेकिगं के दौरान 03 अभियुक्त गिरफ्तार; 03 कट्टा व 03 जिन्दा कारतूस बरामद

Sun Aug 27 , 2023
थाना – अहरौलाचेकिगं के दौरान 03 अभियुक्त गिरफ्तार; 03 कट्टा व 03 जिन्दा कारतूस बरामदघटना का संक्षिप्त विवरण– दिनाँक 27.08.2023 को उ0नि0 अमित कुमार पाल मय हमराह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चांदनी चौक तिराहे पर मौजूद थे, कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि अहरौला बाईपास पुल पर 03 व्यक्ति […]

You May Like

Breaking News

advertisement