बिहार: आदित्य कुमार ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत जिले का नाम किया रोशन

आदित्य कुमार ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत जिले का नाम किया रोशन

अररिया
27 अगस्त 2023 को मुम्बई में विश्व प्रसिद्ध जापान के ग्रांड मास्टर केविन फुनाकोशी के नेतृत्व में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में आदित्य कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।सिहान गणेश मार्गजे ने आदित्य कुमार को पदक देकर सम्मानित किया।इस मौके पर टीएमएए -शोतोकान कराटे एसोसिएशन इंडिया शाखा के संचालक हानशी टाइगर नसीम खान एवं रेन्सी शमशाद अंसारी ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में ओडिशा,पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र,बिहार,उत्तरप्रदेश,कर्नाटक,केरल,दिल्ली,हरियाणा,राजस्थान,तेलंगाना,तमिलनाडु सहित अन्य राज्य के 2126 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया था।जिसमें आदित्य ने बिहार से सफलता हासिल की।वही इस पदक से जिले में हर्ष का माहौल है एवं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अररिया जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव के रेन्शी शमसाद अंसारी ने इस बड़ी जीत के लिये खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।वही खेल प्रेमी तमाल सेन, फारबिसगंज डीएसपी खुशरु सिराज , अररिया डीएसपी रामपुकार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अलबेला,अनुमंडल डीसीएलआर अंकिता सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कुमार,इंजीनियर आयुष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रदीप राठी, बुलबुल यादव,ओमप्रकाश केशरी,दिवाकर चौरसिया, बंशी सिंह, सुजीत कुमार, ज्योति सिंह, अनिल अग्रवाल, खुर्शीद खान, कविता खान, अजित सिन्हा, पीयुष अग्रवाल, हरीश अग्रवाल,प्रवीर विश्वास, राजू ठाकुर, मेराज, सत्या ठाकुर, रामदेव लोहारा ,राशिद जुनैद ,पिन्टू गोयल, आदर्श गोयल,समर गोयल, नितेश मेहता, टाइगर फिरोज सहित अन्य ने बधाई दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:शिक्षक मसीह उद्दीन शाज़ी की याद में अंजुमन अररिया के सौजन्य से शौक सभा का हुआ आयोजन

Tue Aug 29 , 2023
शिक्षक मसीह उद्दीन शाज़ी की याद में अंजुमन अररिया के सौजन्य से शौक सभा का हुआ आयोजन अररियाजिले के यतीम खाना मदरसा हॉल में शिक्षक मसीह उद्दीन शाज़ी की याद में अंजुमन अररिया के सौजन्य से शौक सभा का आयोजन किया गया। शौक सभा की अध्यक्षता रेज़ा नूर साहब ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement