हल्द्वानी: होटल में चल रहा था अनैतिक धंधा, महिला के साथ पकड़े गए चार युवक,

हल्द्वानी – यहां होटल में चल रहा था अनैतिक धंधा, महिला के साथ पकड़े गए चार युवक

रिपोर्टर – ज़फर अंसारी

हल्द्वानी

एंकर – हल्द्वानी शहर में अनैतिक कार्य हो रहा था जिसमें पुलिस ने कार्यवाही की है रामपुर रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार देर रात सीओ स्पेशल ऑपरेशन सीओ नितिन लोहानी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की इंचार्ज दीपा जोशी और उनकी टीम के द्वारा अनैतिक कार्य में लिप्त एक महिला उसके एक ग्राहक और एक दलाल समेत होटल के दो स्टाफ को पकड़ा है। वही इस बीच होटल का मालिक मौके से फरार हो गया है, जिसकी धरपकड़ की जा रही है, स्पेशल ऑपरेशन सीओ नितिन लोहानी ने कहा कल हल्द्वानी के कई होटलों में चेकिंग की जा रही थी, ऐसे में रामपुर रोड के एक होटल में जब उनकी टीम ने चेकिंग की तो, उस दौरान वहां एक कमरे में अनैतिक कार्य में लिप्त महिला के साथ उसका ग्राहक उसका दलाल और होटल के दो स्टाफ को टीम ने पकड़ा है, जिनके पास से टीम को अनैतिक चीजें मिली है, वही पूरे मामले में कानूनी कार्यवाई के बाद पुलिस सभी को कोतवाली हल्द्वानी लेकर आ गयी थी।सीओ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नितिन लोहनी द्वारा सेल इंचार्ज उपनिरीक्षक दीपा जोशी व उनकी टीम को शहर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे स्पा व होटलों के चेकिंग के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में एक सितम्बर को उपनिरीक्षक दीपा जोशी प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा रामपुर रोड स्थित गायत्री होटल पर चेकिंग के दौरान होटल में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ किया एवं वेश्यावृत्ति में लिप्त दो ग्राहक व एक महिला एवं दो होटल संचालकों को गिरफ्तार किया गया है एवं पुलिस टीम द्वारा होटल मालिक जो की मौके से फरार था उसकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा थाना हल्द्वानी पर एफआईआर नं0 458/23 धारा 3/4/5/7/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम बनाम चंदन सिंह डसीला आदि पंजीकृत किया गया तथा पुलिस व प्रशासन द्वारा वेश्यावृत्ति में प्रयुक्त होटल गायत्री को सीज किया गया है एवं उसके लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

बाइट – नितिन लोहानी स्पेशल ऑपरेशन सीओ

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਸ਼ਹੀਦ ਭਗਤ ਸਿੰਘ ਨਰਸਿੰਗ ਕਾਲਜ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਵਿੱਚ ਸਵਦੇਸ਼ੀ ਜਾਗਰਣ ਮੰਚ ਵਲੋਂ ਸਵੈ-ਨਿਰਭਰ ਭਾਰਤ ਮੁਹਿੰਮ ਤਹਿਤ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ "ਉੱਦਮੀ ਦਿਵਸ"

Sat Sep 2 , 2023
ਸ਼ਹੀਦ ਭਗਤ ਸਿੰਘ ਨਰਸਿੰਗ ਕਾਲਜ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਵਿੱਚ ਸਵਦੇਸ਼ੀ ਜਾਗਰਣ ਮੰਚ ਵਲੋਂ ਸਵੈ-ਨਿਰਭਰ ਭਾਰਤ ਮੁਹਿੰਮ ਤਹਿਤ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ “ਉੱਦਮੀ ਦਿਵਸ” ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 02ਸਤੰਬਰ {ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ}= ਸ਼ਹੀਦ ਭਗਤ ਸਿੰਘ ਨਰਸਿੰਗ ਕਾਲਜ ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਸਵਦੇਸ਼ੀ ਜਾਗਰਣ ਮੰਚ ਵੱਲੋਂ ਸਵੈ-ਨਿਰਭਰ ਭਾਰਤ ਮੁਹਿੰਮ ਤਹਿਤ ਉਦਮੀ ਦਿਵਸ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਸਮੂਹ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ […]

You May Like

Breaking News

advertisement