आज़मगढ़: स्थगन आदेश के बावजूद दबंगों द्वारा जबरन कब्जा पीड़ित ने की कार्यवाही की मांग

आजमगढ़ स्थगन आदेश के बावजूद दबंगों द्वारा जबरन कब्जा पीड़ित ने की कार्यवाही की मांग

मामला आजमगढ़ जनपद का जहां जिला प्रशासन की नाक के नीचे भूमाफियाओं द्वारा न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद जबरन कब्जा किया जा रहा है इस मामले में पीड़ित द्वारा उपजिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित प्रेम नारायन जायसवाल सुरेंद्र जायसवाल एवं मनीष यादव निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली तहसील सदर ने बताया कि बताया कि पीड़ित की जमीन चक आउट नं 546,548,549 तथा 503 रोडवेज बंधे के उत्तर स्थित है और उपरोक्त तीनों लोग उसमें सह खातेदार हैं इस जमीन के बाबत न्यायालय सिविल जज कोर्ट नंबर 24 आजमगढ़ के न्यायालय में वाद संख्या 679/2001 शिवनारायन बनाम भगौती विचाराधीन है और उसमें माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 11 9 2023 तक यथा स्थिति रखने के आदेश भी पारित है न्यायालय द्वारा पारित अष्टगंध आदेश की परवाह न करते हुए कुछ दबंग किसी के भू माफिया हरीकेश यादव पुत्र चंद्रभान यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना महाराजगंज और अभय प्रताप सिंह पुत्र हरीबंश सिंह ग्राम सुरहन मार्टिनगंज आजमगढ़ द्वारा दबंगई के बल पर पीड़ित प्रेम नारायन जायसवाल सुरेंद्र जायसवाल एवं मनीष यादव की जमीन पर 3 सितंबर दिन रविवार की रात में जबरन अवैध रूप से बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा किया जा रहा था जब पीड़ित पक्ष ने मना किया तुम दबंगों द्वारा जान माल की धमकी भी दी गई इस संबंध में थाना कोतवाली में पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र भी दिया कि तो कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई और निर्माण आबाध रूप से जारी है पीड़ितो ने जिला प्रशासन से अवैध कब्जा रोकने की मांग की यही उपजिला अधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि अभी संज्ञान में आया है कि दीवानी न्यायालय की स्टे के बावजूद कुछ लोगों द्वारा निर्माण कराया जा रहा है हमने दीवानी न्यायालय के अनुपालन के लिए एसएचओ थाना कोतवाली को लिखा है जांच करके आख्या देने को कहा है दो दिन बाद रिपोर्ट आ जाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी हमने अपने राजस्व निरीक्षक को भी कहा है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: डेंगू मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जारी हुई गाइड लाइन,

Mon Sep 4 , 2023
वी वी न्यूज हर डेंगू रोगी को प्लेटलेट्स की जरूरत नहीं, 10 हजार से कम होने पर ही रोगी को चढ़ाई जाती है प्लेटलेट्स -अधिक डेंगू मरीजों वाले इलाकों में युद्ध स्तर पर फॉगिंग व लार्वी साइड छिड़कने के निर्देश देहरादून । सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ राजेश कुमार ने सभी […]

You May Like

Breaking News

advertisement