कलेक्टर एवं सेना के अधिकारियों ने लिया अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा

पुलिस लाइन खोखरा जांजगीर में 15 से 23 दिसम्बर 2023 आयोजित की जाएगी भर्ती रैली

 जांजगीर-चांपा 07 सितम्बर 2023/ भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए रैली का आयोजन 15 से 23 दिसम्बर 2023 तक पुलिस लाइन खोखरा जांजगीर में आयोजित किया जाना है। उक्त रैली स्थल का कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं कर्नल श्री एन सेमल टी. ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पुलिस लाइन खोखरा जांजगीर में रनिंग ट्रैक निर्माण, साफ सफाई, समतलीकरण, पेयजल की व्यवस्था करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय सीमा में मैदान तैयार करने, लाइटिंग व्यवस्था, अन्य जिले से आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन में भर्ती स्थल तक पहुंचने के लिए संकेतक चिन्ह लगाने, अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इस बात का खास ध्यान रखें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री गुड्डु लाल जगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री चंदन शर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री प्रदीप जोशी सहित सीएसइबी, लोक निर्माण विभाग एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राम पंचायत सिल्ली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत सायकल रैली का हुआ आयोजन

Thu Sep 7 , 2023
 जांजगीर-चांपा 07 सितम्बर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में पामगढ़ परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिल्ली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता एवं मतदान के महत्व के बारे में आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से सायकल रैली का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम […]

You May Like

Breaking News

advertisement