ग्राम पंचायत मुड़पार के आंगनबाड़ी. केन्द्र में वजन त्यौहार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

  जांजगीर-चांपा 07 सितम्बर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में कल पामगढ़ परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार के आंगनबाड़ी. केन्द्र क्र. 2 में वजन त्यौहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी 1 सितंबर से 13 सितंबर 2023 तक शासन के दिशा निर्देशानुसार वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि वजन त्यौहार का मुख्य उद्देश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना प्रत्येक परिवार को बच्चों के सही पोषण की स्थिति से अवगत कराना, बच्चो में कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना, स्थान विशेष/वर्गो में कुपोषण की पहचान करना जिससे यह भी स्पष्ट हो सके किन-किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है ताकि उनके लिये विशेष कार्ययोजना बनायी जा सकें । किशोरी बालिकाओं के एनिमीया में सुधार लाना है। कार्यक्रम में मुड़पार आंगनबाड़ी केन्द्र 2 के सभी सर्वेक्षित 0-6 वर्ष के बच्चों का जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी की उपस्थिति में वजन लिया गया एवं उसके पश्चात बच्चों का पोषण स्तर रिपोर्ट कार्ड में भरकर बच्चों के पोषण स्थिति के बारे में पालकों को जानकारी दी गई। मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चो के माताओं को खान-पान, पौष्टिक आहार, ऊपरी आहार, सतत स्तनपान, नियमित स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में श्री उमाशंकर अनंत परियोजना अधिकारी पामगढ़, सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं महिला एवं बाल विकास के समस्त हितग्राही उपस्थित हुये।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 07 सितम्बर को शुष्क दिवस घोषित

Thu Sep 7 , 2023
जांजगीर-चांपा 07 सितम्बर 2023 / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी 07 सितम्बर 2023 को शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने आदेश जारी कर जिले में 07 सितम्बर 2023 को समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर […]

You May Like

Breaking News

advertisement