बरेली: मकान में लगी आग लपटों के बीच फंसा परिवार लोगों ने सीढ़ी लगाकर बचाई जान

मकान में लगी आग लपटों के बीच फंसा परिवार लोगों ने सीढ़ी लगाकर बचाई जान

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : कोहाड़ापीर में शनिवार तड़के तीन मंजिला मकान में आग लग गई। घर में धुआं भरने से लोगों की नींद टूटी। घर में लपटें उठता देख चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग जाग गए। उन्होंने सीढ़ी लगाकर घर के लोगों को नीचे उतारा। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग में दो वाहन समेत काफी काफी सामान जल गया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोहाड़ापीर में फैयाज बिल्डिंग के सामने एडवोकेट कासिफ खान का तीन मंजिला मकान है। कासिफ खान ने बताया कि तीसरी मंजिल पर वह पत्नी फरहाना के साथ रहते हैं। दूसरी मंजिल पर उनके पिता डा कासिम, भाई वासिफ और मां रहती हैं। ग्राउंड फ्लोर पर उनका चैंबर, मेडिकल स्टोर और वाहनों की पार्किंग होती है। शनिवार सुबह 3:30 बजे अचानक उनकी स्कूटी में आग लग गई, इसके बाद आग को बाइक ने पकड़ लिया। देखते ही देखते आग की लपटो और धुए से पूरा घर भर गया। कॉल की तो नीचे माता-पिता भी धुएं में घिरे हुए थे। तब उन्होंने थाना पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दी। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग भी जाग गए। मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। पड़ोसियों ने घर के लोगों को सड़क की ओर से सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला। पता लगा कि आग सबसे नीचे खड़ी कासिफ की बुलेट और पिता की स्कूटी से लगी और घर में तीसरी मंजिल तक फैलती चली गई। लोहे के जाल वाला गेट होने की वजह से इसे किसी की शरारत के तौर पर भी देखा जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: घोषी उपचुनाव से सबक ले भाजपा, 2024 में सामने आ सकते हैं चौकाने वाले नतीजे, भाजपा सरकार में सनातनी मायूस क्यों

Sun Sep 10 , 2023
घोषी उपचुनाव से सबक ले भाजपा, 2024 में सामने आ सकते हैं चौकाने वाले नतीजे, भाजपा सरकार में सनातनी मायूस क्यों दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : केंद्र और प्रदेश में भाजपा सत्ता में होने के वावजूद घोषी चुनाव के नतीजे इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि भाजपा को एक […]

You May Like

advertisement