बरेली: सी.बी.गंज के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम आयुष्मान भव: का किया गया लाइव लांच शुभारम्भ

सी.बी.गंज के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम आयुष्मान भव: का किया गया लाइव लांच शुभारम्भ

दीपक शर्मा (संवाददाता)

आज सीबीगंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आयुष्मान भवः का लाइव लॉन्च माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा किया किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन सीबीगंज क्षेत्र के पार्षद रचित गुप्ता पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मधु गुप्ता द्वारा फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर सफाई इंस्पेक्टर संजय पुंडीर ,अंकुश अग्रवाल अध्यापक एवं गीता यादव मुख्य सेविका आईसीडीएस आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अंगदान शपथ स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ तथा उपस्थित मरीजों तथा विभिन्न विभागों के गणमान्य सदस्यों द्वारा दिलाई गई
। और अंगदान सर्टिफिकेट भी डाउनलोड करवाए गए । क्योंकि हम अपने जीते जी तो पूरी दुनिया देखते ही हैं । तथा देहांत के बाद भी अपना अंगदान करके दूसरों को भी दुनिया की खूबसूरती देखने लायक बनाकर जाएं । मानव शरीर का होना ही अपने आप में कुदरत का एक अनमोल तोहफा होता है। यदि हम मरणोपरांत भी अपनी देह का दान करें तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है। इसलिए इस जगत में देहदान करना बहुत ही अतुलनीय काम की गिनती में गिना जाता है ।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग एवं जागरूक रहना चाहिए ताकि हम बीमारियों से बचे रहे । एवं समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए ताकि हमें अपनी शरीर स्थिति ज्ञात होती रहे एवं यदि किसी भी प्रकार की अस्वस्थता होती है। तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क परामर्श तथा जांच कराने के उपरांत दवाइयां प्राप्त करें। इस अवसर पर हिरदेश कुमार फार्मासिस्ट मनमोहन सिंह एवं भारती स्टाफ नर्स तथा श्रवण कुमार लैब टेक्नीशियन आदि उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: उधारी के रुपए मांगना पड़ा भारी आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा सिर

Thu Sep 14 , 2023
उधारी के रुपए मांगना पड़ा भारी आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा सिर दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : एक युवक को अपने उधारी के रुपए मांगना भारी पड़ गया।पीड़ित ने इस दौरान दबंग का जुआ कराते वीडियो बना लिया। वीडियो डिलीट न करने पर दबंग ने अपने […]

You May Like

advertisement