आदेश अस्पताल में नि:शुल्क मेघा कैंप के लिए 12000 हुई रजिस्ट्रेशन

आदेश अस्पताल में नि:शुल्क मेघा कैंप के लिए 12000 हुई रजिस्ट्रेशन।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

मेघा कैंप का अत्याधिक लाभ उठाए जनता : गिल।

अंबाला आदेश : आदेश अस्पताल मोहड़़ी में लगातार एक माह 15 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले नि:शुल्क मेघा कैंप के लिए 12 हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। यह जानकारी आदेश अस्पताल के एमडी डा.गुणतास गिल ने दी। उन्होंने बताया कि यह कैंप बिल्कुल नि:शुल्क होगा और इस कैंप में ओपीडी से लेकर लेब टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाऊंड, नि:शुल्क किये जाएंगे। डा. गुणतास गिल ने जनता से आह्वान किया कि यह शाहाबाद, अंबाला, लाडवा, ईस्माइलाबाद, कुरूक्षेत्र की जनता के पास सुनहरी मौका है इसलिए जनता का पूरा लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि इस शिविर में आदेश के अनुभवी चिकित्सक रोगियों की जांच करेंगे और उपचार में भी अनेकों सुविधाएं बिल्कुल नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। डा. गुणतास गिल ने कहा कि यह कैंप शुरू हो चुका है इसीलिए लोग सुबह से सायं के समय आदेश में आकर अपन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और कैंप का लाभ ले सकते हैं। डा. गुणतास गिल ने बताया कि इस मेघा कैंप में हड्डी रोग, आंख-कान रोगी, स्किन रोगी, हृदय रोगी आदि की जांच की जाएगी। डा. गिल ने कहा कि आदेश अस्पताल में इस तरह के कैंप भविष्य में भी जारी रहेंगे क्योंकि शहरों व गांवों में बेहतरीन उपचार उपलब्ध करवाना आदेश का लक्ष्य है।आदेश अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे रोगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा की अपनी ‘तेरे नाम’ फिल्म ‘प्रायश्चित’ अब चौपाल पर धूम मचा रही है

Thu Nov 23 , 2023
‘हरियाणा की अपनी ‘तेरे नाम’ फिल्म ‘प्रायश्चित’ अब चौपाल पर धूम मचा रही है’ हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877 हिसार 23 नवंबर : वे दिन गए जब कोई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों और श्रृंखलाओं पर भरोसा करता था जहां महत्वपूर्ण विषयों को उठाया […]

You May Like

advertisement