अक़ीदत के साथ हुई ईदगाह में ईद की नमाज़, क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने अदा करायी हज़ारों लोगों को ईद की नमाज़

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : गुरुवार को ईद की नमाज़ हुई जिसमे मुल्क में अमन-चैन और तरक्की की दुआ की गयी। ईद की नमाज़ 10ः30 बजे ईदगाह में हुई, ईदगाह पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे और सफे बनाकर बैठ गए जिसमें हजारों की तादाद में नमाज़ी शामिल हुए। क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा कादरी अपने आवास दरगाह आला हज़रत से ईदगाह के लिए रवाना हुए | क़ाज़ी ए हिंदुस्तान खानदान के लोगों के साथ ईदगाह पहुंचे तो पूरी ईदगाह मजहबी नारों से गूंज उठी इसके बाद क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने ईद का खुत्बा दिया फिर ईद उल फितर की नमाज़ अदा करायी | इसके बाद तमाम सुन्नी मुसलमानों के लिए फलाह व बहबूद और मुल्क में अमन चैन कायम रहने के लिए के लिए खुसूसी दुआ फरमायी | इस मौके पर हुज़ूर क़ाइदे मिल्लत ने आम व ख़ास लोगो से ईद गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की | फिर उसके बाद क़ाज़ी ए हिंदुस्तान खानदान के लोगो के साथ दरगाह आला हज़रत व ख़ानक़ाह ताजुश्शरिया पहुंच कर हाजरी दी और मुरीदों ने हुज़ूर ताजुश्शरिया को याद किया | बाकरगंज ईदगाह पर मौलाना शम्स ने ईद की नमाज़ की नियत बतायी मौलाना शहजाद साहब मौलाना तबरेज आलम रामपुरी तकरीर की एवं ईदगाह का सञ्चालन किया |
सलमान मिया ने गले मिलकर ईद की देश की जनता को मुबारकबाद दीं और मुल्कभर के लिए दुआ की और उन्होंने गरीबों की मदद करने का भी आहवान किया | उन्होंने लोगो से कहा कि रमजान शरीफ़ हमारे बीच से रुखसत हो गया है, औरलोगो से अपील की कि जिस तरह से मुसलमान रमजान में इबादत करते थे इसी तरह से पांच वक़्तों की नमाज़ों की पाबन्दी करें |
ईदगाह में जमात रज़ा मुस्तफा के जनरल सेक्रेटरी फरमान हसन खान (फरमान मिया) ने भी ईदगाह में मौजूद सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की |
जमात रज़ा ए मुस्तफा के पी0 आर0 ओ0 मोईन खान ने मुल्क ए हिंदुस्तान के लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की। तथा ईदगाह में बेहतर व्यवस्था कराने के लिय शासन वा पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।तथा
इस मौके पर कोर कमिटी की जानिब से डॉ मेहंदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद, मोईन खान, समरान खान के असलम खान सोहेल खान असलम खान सैयद कैफी अली मुजफ्फर रज़ा आलावा नावेद अज़हरी, मुहम्मद रज़ा, तस्लीम रज़ा, दन्नी अंसारी आदि लोग मौजूद रहे | ईदगाह की कमेटी खलील अहमद, महताब अली, सरताज हुसैन आदि ने हुज़ूर काईदे मिल्लत का ज़ोरदार इस्तक़बाल किया |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीडिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

Fri Apr 12 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : थाना सीबीगंज क्षेत्र की पीडित महिला ने बताया कि ग्राम सरनिया में तीन साल पहले निकाह हुआ था जिस में दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं है। तथा दहेज में एक लाख रुपये नकद व एक मोटरसाइकिल मायके से लेकर आने के लिए मारपीट […]

You May Like

Breaking News

advertisement