आजाद नेता के खिलाफ धरने पर बैठे विकास भवन के कर्मी अभद्रता का लगाया आरोप, सीडीओ ने संज्ञान में लेकर शहर कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा

आजाद नेता के खिलाफ धरने पर बैठे विकास भवन के कर्मी अभद्रता का लगाया आरोप, सीडीओ ने संज्ञान में लेकर शहर कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा।

आजमगढ़। ग्राम्य विकास मिनिस्टीरीयल एसोसिएशन के बैनर तले अध्यक्ष ब्रिज किशोर सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से कर्मचारियों ने विकास भवन के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। तथाकथित नेता जाहिद उर्फ आजाद पुत्र इलियास निवासी ग्राम पंचायत गोछा पोस्ट देवकली तारन विकास खण्ड सठियांव के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरने अड़े रहे। कर्मियों का आरोप था कि जाहिद उर्फ आजाद द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान डालते हुए शासकीय अभिलेखों को क्षति पहुँचाने एवं माँ-बहन की गाली देने एवं मारने की धमकी दी गयी।
जिला विकास कार्यालय में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात सुभाष मौर्य पुत्र बालचन्द ने बताया कि उनके द्वारा समूह ‘ग’ कार्मिको से सम्बन्धित स्थापना कार्य देखा जाता है। विकास भवन के प्रथम तल पर कक्ष संख्या-109 में अपने कार्यालय में शासकीय कार्य देख रहे थे उसी समय लगभग पांच बजे जाहिद उर्फ आजाद अपने एक सहयोगी के साथ मेरे कक्ष में आये और 10 वर्ष पहले सेवानिवृत्त हो चुके एक कर्मचारी की पत्रावली व अभिलेखों की छायाप्रतियाँ मांगने लगे। जिसके लिए मेरे द्वारा देने से मना कर दिया गया बस इसी बात को लेकर जाहिद उर्फ आजाद आग बबूला हो गए और मेज पर रखी गयी पत्रावलियों को फाड़ने का प्रयास किये। जब मैं रोकना चाहा तो मुझे माँ-बहन की गाली देते हुए हाथापाई करने लगे और उनके द्वारा मुझे धमकी दी गयी कि विकास भवन के बाहर निकलों अभी तुम्हे अपनी ताकत दिखा रहा हूं। उस समय मौके पर निम्न कर्मचारी वीरेन्द्र चौहान चतुर्थ श्रेणी, रोहित राम, सफाई कर्मी एवं श्री प्रमोद राम सफाई कर्मी मौजूद रहे। इस मामले की जानकारी होने पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने शहर कोतवाली को जाहिद उर्फ आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र लिखा। शहर कोतवाल द्वारा धारा 353, 504, 506 के तहत जाहिद उर्फ आजाद पुत्र इलियास पर मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना प्राथमिकता…. सुरेंद्र सिंह

Fri Jan 5 , 2024
अयोध्या:——-कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना प्राथमिकता…. सुरेंद्र सिंहमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्यापिछले कई महीनो से बीकापुर पुलिस सर्किल में तैनात रहे एवं अपने कार्यों से अलग पहचान बनाने वाले पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी का अयोध्या मुख्यालय पर स्थानांतरण होने के बाद सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा गुरुवार को विदाई दी गई। […]

You May Like

advertisement