7वीं मयंक शर्मा मेमोरियल पेंटिंग प्रतियोगिता 14 अप्रैल को

7वीं मयंक शर्मा मेमोरियल पेंटिंग प्रतियोगिता 14 अप्रैल को

सड़क सुरक्षा, लोकतंत्र का त्योहार, जीवन के रंग वातावरण, फ़िरोज़पुर की विरासत ,आर्टिफिशीयल इंटेलिजेंस रहेंगे थीम

फ़िरोज़पुर 9 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

मयंक शर्मा की स्मृति में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा रविवार 14 अप्रैल को गांधी गार्डेन , फ़िरोज़पुर छावनी में 7वीं मयंक शर्मा मेमोरियल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रोजैक्ट चेयरमैन विकास गुंबर ने बताया कि ने इस प्रतियोगिता में प्रवेश नि:शुल्क है, जिसमें लगभग 1500 प्रतियोगी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में कुल 5 केटागरी रखी गई है। पहली कैटेगरी में कक्षा 1-3 , दूसरी में कक्षा 4-5 , तीसरी में कक्षा 6-8, चतुर्थ में 9वीं से 12वीं के छात्र व पाँचवी ओपन कैटेगॉरी है जिसमें किसी भी आयु-वर्ग के चित्रकार भाग ले सकते हैं ।

प्रोजैक्ट कॉर्डिनेटर दीपक मठपाल व अमित आनंद ने बताया कि हर कैटेगॉरी के लिए अलग थीम हैं, पहली कैटेगॉरी में बच्चे अपने पसंदीदा कार्टून पात्र , मेरा पसंदीदा पक्षी व जानवर और माई ग्रीन वर्ल्ड पे चित्र बना कर रंग भर सकते हैं। दूसरी कैटेगॉरी जो कि कक्षा चौथी और पाँचवी कि छात्रों के लिए है, उसमें बच्चे भारतीय स्मारक , ग्रामीण जीवन और सेव प्लेनेट अर्थ के थीम पर चित्र बना सकते हैं। तृतीय कैटेगॉरी में भारतीय त्योहार , माई ग्रीन वर्ल्ड व 20 वर्ष बाद पृथ्वी ‘ थीम है। कक्षा नौवीं से बाहरवीं के बच्चों के लिए थीम रोड सेफ़्टी, लोकतंत्र का त्योहार व ‘फ़िरोज़पुर की विरासत ‘ है। ओपन कैटेगॉरी के लिए आध्यात्मिकता, आर्टिफिशीयल इंटेलिजेंस व शेड्ज़ ओफ़ लाइफ़ थीम रहेंगे। सभी छात्रों को 50 पुरस्कारों के अलावा पेंटिंग शीट, रीफ़्रेशमेंट व पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट वितरित किए जाएँगे।

इंवेट पोस्टर जारी करते वक़्त मयंक फ़ाउंडेशन से सचिव राकेश कुमार, अश्वनी शर्मा, डॉ तनजीत बेदी , संदीप सहगल, योगेश तलवार, राकेश माहर, राहुल शर्मा, जतिंदर सिंह, जगदीप, तुषार, विकास अग्रवाल व दीपक शर्मा उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान ने भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2081 बड़ी श्रद्धा भावना एवं धूमधाम से मनाया

Wed Apr 10 , 2024
फिरोजपुर 9 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने भारतीय नववर्ष धूमधाम से मनायाभारतीय नव वर्ष के अवसर पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संस्थान द्वारा प्रकाशित पुस्तक नववर्ष का उत्सव कब और क्यों वितरित कर भारतीय नववर्ष की बधाई दी गई।इस अवसर पर स्वामी धीरानन्द […]

You May Like

Breaking News

advertisement