आज़मगढ़ :मारपीट करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना अतरौलिया
मारपीट करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना- दिनांक 25.12.2023 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्तों 1. सेवक राजभर उर्फ तुफानी पुत्र तीरथ 2. तीरथ पुत्र भरत समस्त निवासी जमीन दशाव थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी के पुत्र राजन सिंह पुत्र भागवत प्रसाद सिंह उर्फ भगौती सिंह निवासी जमीन दशांव, थाना-अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ को गाली गुप्ता देते हुये जान से मारने की नियत से हमला कर दिये जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 423/23 धारा 323/504/506/307 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
गिरफ्तारी का विवरणः- आज दिनांक 13.01.24 को थानाध्यक्ष सविन्द्र राय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों 1. रामसेवक राजभर उर्फ तूफानी पुत्र तीर्थराज राजभर निवासी जमीन दशाव थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, 2. तीर्थराज राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी ग्राम जमीन दशाव थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को उसने घर जमीन दशाव से समय करीब 13.55 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 423/23 धारा-323,504,506,307 भादवि थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.. रामसेवक राजभर उर्फ तूफानी राजभर पुत्र तीर्थराज राजभर निवासी ग्राम जमीन दशाव थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़

  1. तीर्थराज राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी ग्राम जमीन दशाव थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
    आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
    बरामदगी– घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण– थानाध्यक्ष सविन्द्र राय, का0 शिवम सिंह व का0 जयराय थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: कैंडल मार्च निकाल कर बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की,

Sat Jan 13 , 2024
अरशद हुसैन रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में रुड़की टॉकीज चौक के पास 9 जनवरी को तीन युवकों ने पूर्वी अंबर तालाब निवासी आकाश नाम के एक युवक की बाल्टी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, इसके बाद पुलिस ने अभिषेक नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर […]

You May Like

advertisement