जौनपुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय कैम्प का हुआ आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय कैम्प का हुआ आयोजन —

संवाददाता — विजय दुबे

तेजीबाजार -(जौनपुर)–
स्थानीय चौखड़ा व बरचौली गांव में प्राथमिक विद्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आए जि0पं0स0 प्रतिनिधि व भाजपा नेता आशीष सिंह आशू व अन्य अतिथियों को चौखड़ा गांव के प्रधान प्रतिनिधि विजय भारत यादव ने सर्वप्रथम माला पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया, इसके बाद विकसित भारत वैन के माध्यम से स्क्रीन पर भाजपा सरकार की कार्य योजनाओं को दिखाया गया, साथ ही मुख्य अतिथि आशीष सिंह आशू ने लोगों से आवास,शौचालय, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड,समूह आदि योजनाओं की जानकारी भी लिए तथा उक्त योजनाओं के लाभ से वंचित पात्रों को योजना का लाभ दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया तथा कैंप में उपस्थित लोगों को देश की समृद्धि व विरासत पर गर्व एवं देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने की शपथ दिलाई, तथा आवास व शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया।
इस अवसर पर – डा0 डी0के0 यादव, एसडीओ स0अनुराग सिंह, धर्मेंद्र साहू स्वास्थ्य विभाग, ग्रा0वि0अ0 गौड़ गणेश, ललित मिश्रा जिला कार्यकारिणी,सच्चिदानंद मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, राकेश सिंह क्षे0पं0स0चौखड़ा, वैभवी देवी आशा, आंगवाड़ी ऊर्मिला सिंह, अनुराधा मिश्रा, पं0स0 छाया मिश्रा, सफाईकर्मी आशीष सिंह, ऊर्मिला देवी, रमाशंकर मिश्रा, अच्छेलाल दुबे, नागर नाथ पूर्व प्रधान, अनुज सिंह, राहुल यादव, रितेश मिश्रा, संतोष गौतम, अशोक गौतम, अजय कुमार एवं राजू गौतम सहित कई लोग मौजूद रहें।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने की अपील, भगवान श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर सजना चाहिए हर मंदिर

Tue Jan 16 , 2024
जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने की अपील, भगवान श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर सजना चाहिए हर मंदिर। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 गांव गांव जाकर दे रहे हैं संदेश, 22 जनवरी हर घर में दीपक जलाएं।भगवान श्री रामलला […]

You May Like

advertisement