रुड़की: पुरानी रंजिश के चलते भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, कई लोग हुए घायल,

अरशद हुसैन

रुड़की के ग्राम माधोपुर में मामूली कहासुनी पर भाजपा के झबरेड़ा मंडल मंत्री शहजाद इदरीसी पर उनके घर के बाहर जानलेवा हमला किया गया साथ ही बीचबचाव कराने आए परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई जिसमें तकरीबन चार लोग घायल हुए जिनका उपचार रूड़की के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।,

वहीं भाजपा नेता ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।


दरअसल पूरा मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है जिसमें अब से दो साल पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। वहीं कल देर शाम भी भाजपा नेता के भाई के साथ मामूली कहासुनी में झगड़ा हुआ था जिसे गांव के मौजिज लोगो ने बीच बचाव करा दिया था।

पीड़ित भाजपा नेता शहजाद इदरीसी ने बताया कि आज सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे जब वह अपने घर से बाहर निकले तो पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया वहीं जब उनके बेटे व अन्य परिजन उन्हें बचाने आए तो इन लोगों ने उनकी पत्नी,भाई व बेटे के साथ भी मारपीट करी। उन्होंने बताया कि दो साल पहले भी इन्ही लोगों ने झगड़ा किया था लेकिन उसके बाद ये लोग लगातार रंजिश रखते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इन लोगों से जान का भी खतरा है जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। वही सरकारी अस्पताल की डॉक्टर वंदना ने बताया कि माधोपुर ग्राम से चार लोग घायल अवस्था में आए थे जिनका उपचार किया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों के हाथ और सिर में भी चोटें आई है जिनका एक्सरे होने के बाद आगे की स्थिति साफ हो पाएगी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की: प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले मकानों के लिए कल से लगेगा शिविर,

Fri Jan 19 , 2024
अरशद हुसैन रूडकी बेलड़ी से सलाहपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना से बनने वाले एक हज़ार अठासी मकानों का निर्माण आधा हो चुका है जिसको लेकर साढ़े चार सो मकानों के फार्म अभी भरे जाने है इसी के चलते योजना के डायरेक्टर अजय मंगल के द्वारा जे सी पी पार्टी की […]

You May Like

advertisement