भगवान श्रीराम भारत एवं भारतीय संस्कृति के प्रतीकः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

केयू के सीनेट हॉल में युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग की ओर से श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा सीधा प्रसारण एवं भजन कार्यक्रम आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 22 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि बहुत संघर्षो व कई पीढ़ियों, राम भक्तों के बलिदान के बाद आज भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का दिन देखने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भगवान राम भारत और भारतीय संस्कृति के प्रतीक है। भगवान राम का जीवन हमें बहुत कुछ सिखाता है हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
वे सोमवार को सीनेट हॉल में युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में किए गए श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि श्रीराम का जीवन आदर्श पुत्र, आदर्श भाई, आदर्श पति का प्रतीक है। उनके जीवन से समाज के वंचित वर्गो के साथ सामाजिक समरसता स्थापित करने के उदाहरण हमें देखने का मिलता है। भगवान राम से धर्मानुसार जीवन को जीने तथा जीवन में चुनौतियों को स्वीकार कर उनसे पार पाने व दुश्मन के प्रति आदर का भाव रखने प्रेरणा भी हमें मिलती है। उन्होंने सभी से अपने जीवन में परस्पर एक दूसरे के प्रति अच्छा व्यवहार करने, योग स्थित होकर निष्ठा से कर्म निर्वहन कर विश्वविद्यालय तथा देश को आगे ले जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को दीर्घ स्वर में तीन बार राम का उच्चारण करवाया। उन्होंने कहा कि श्रीराम दोबारा अयोध्या में आ रहे हैं तथा वे हमारे हृदय में भी विराजमान हैं। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. एसके चहल, प्रो. राम विरंजन, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. अमित लूदरी, प्रो. प्रीति जैन, प्रो. शुचिस्मिता, प्रो. विवेक चावला, प्रो. महासिंह पूनिया, प्रो. कुसमलता, प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. रामनिवास, प्रो. सुनीता सिरोही, डॉ. रमेश सिरोही, डॉ. अनिता भटनागर, डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. सुनील ढुल, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. नरेश सागवाल, डॉ. हुकम सिंह, डॉ. हरविन्द्र राणा सहित शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद थे।
श्रीराम नाम के भजनों से गूंज उठा सीनेट हॉल।
युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग की ओर से श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपलक्ष्य में केयू के संगीत एवं नृत्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा गाए गए भजन राम नाम का गुणगान करिए तथा राम नाम के रटने से बन जाते बिगड़े काम बोलो राम राम राम द्वारा केयू का सीनेट हॉल श्रीराम नाम के भजनों से गूंज उठा। ललित कला विभाग की छात्रा ने जय श्री राम का स्लोगन भी अतिथियों को भेंट किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देशभर की जयराम संस्थाओं में हुआ भगवान रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर श्री हनुमान चालीसा पाठ व भंडारों का आयोजन

Mon Jan 22 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। जयराम विद्यापीठ में भी हुआ हनुमान चालीसा पाठ व अनुष्ठान। कुरुक्षेत्र, 22 जनवरी : अयोध्या मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर सोमवार को चारों ओर वातावरण भगवान श्री राममय बना रहा। देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी […]

You May Like

advertisement